scriptवक्तृत्व कला को निखारने के लिए कार्यशाला शुरू | Patrika News
बैंगलोर

वक्तृत्व कला को निखारने के लिए कार्यशाला शुरू

तेरापंथ युवक परिषद, राजाजीनगर का आयोजन

बैंगलोरMay 06, 2024 / 04:02 pm

Santosh kumar Pandey

camp news
बेंगलूरु. अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद, राजाजीनगर की ओर से कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग की सप्त दिवसीय कार्यशाला सोमवार को तेरापंथ सभा भवन, राजाजीनगर में शुरू हुई।तेयुप अध्यक्ष कमलेश गन्ना ने स्वागत किया।
सीपीएस प्रशिक्षक धर्मेश कोठारी ने वक्तृत्व कला की आवश्यकता बताते हुए एक अच्छे वक्ता के लिए उसके परिधान का महत्व, खड़े रहने का तरीका, बात करने की कला और लोगों को अपने वक्तव्य के प्रति आकर्षित करना और किस तरह से आत्मविश्वास के साथ मंच पर आकर बात करना और अपने अंदर छिपे भय को कैसे बाहर निकालना, आदि के बारे में विस्तार से समझाया।

33 प्रतिभागियों ने सहभागिता दर्ज कराई

कार्यशाला में 33 प्रतिभागियों ने सहभागिता दर्ज कराई।
इस अवसर पर परिषद परिवार से सीपीस कार्यशाला प्रभारी जयंतीलाल गांधी, संयोजक संजय मांडोत,जीतु मेहता एवं परिषद से राजेश देरासरिया, सुनील मेहता, ललित मुणोत, दीपक गिलुण्डिया की उपस्थिति रही। संचालन तेयुप मंत्री कमलेश चौरड़िया ने किया।

Hindi News/ Bangalore / वक्तृत्व कला को निखारने के लिए कार्यशाला शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो