scriptतीन दर्जन ट्रेन अलग-अलग तारीखों को रहेंगी रद्द | मैसूरु-जयपुर सुपर फास्ट ट्रेन भी शामिल | Patrika News
बैंगलोर

तीन दर्जन ट्रेन अलग-अलग तारीखों को रहेंगी रद्द

दक्षिण मध्य रेलवे के काजीपेट-बल्हारशाह खंड में आसिफाबाद रोड-रेचनी रोड स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन को चालू करने के लिए आवश्यक सुरक्षा-संबंधी कार्यों के चलते अलग-अलग तारीखों में तीन दर्जन ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय किया गया है।

बैंगलोरJun 19, 2024 / 07:37 pm

Yogesh Sharma

मैसूरु-जयपुर सुपर फास्ट ट्रेन भी शामिल

बेंगलूरु. दक्षिण मध्य रेलवे के काजीपेट-बल्हारशाह खंड में आसिफाबाद रोड-रेचनी रोड स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन को चालू करने के लिए आवश्यक सुरक्षा-संबंधी कार्यों के चलते अलग-अलग तारीखों में तीन दर्जन ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय किया गया है। रेलवे के अनुसार 12975 मैसूरु-जयपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 27 व 29 जून तथा 4 व 6 जुलाई को, 12976 जयपुर-मैसूरु द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 24 व 26 जून तथा 1 व 3 जुलाई को, 12539 यशवंतपुर-लखनऊ साप्ताहिक एक्सप्रेस 26 जून और 3 जुलाई को, 12540 लखनऊ-यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 28 जून और 5 जुलाई को, 12577 दरभंगा-मैसूरु बागमती साप्ताहिक एक्सप्रेस 25 जून और 2 जुलाई को, 12578 मैसूरु-दरभंगा बागमती साप्ताहिक एक्सप्रेस 28 जून और 5 जुलाई को, 22353 पटना-एसएमवीटी बेंगलूरु साप्ताहिक एक्सप्रेस 20,27 जून और 4 जुलाई को, 22354 एसएमवीटी बेंगलूरु-पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस 23, 30 जून और 7 जुलाई को,12193 यशवंतपुर-जबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 23 व 30 जून को, 12194 जबलपुर-यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 22 व 29 जून को , 22351 पाटलिपुत्र-एसएमवीटी बेंगलूरु साप्ताहिक एक्सप्रेस 21,28 जून और 5 जुलाई को तथा 22352 एसएमवीटी बेंगलूरु-पाटलिपुत्र साप्ताहिक एक्सप्रेस 24 जून, 1 व 8 जुलाई को निरस्त रहेगी। रेलवे ने 22533 गोरखपुर-यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 24 जून और 1 जुलाई को, 22534 यशवंतपुर-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 26 जून और 3 जुलाई को, 03247 दानापुर-एसएमवीटी बेंगलूरु साप्ताहिक विशेष ट्रेन 20,27 जून और 4 जुलाई को, 03248 एसएमवीटी बेंगलूरु-दानापुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन 22, 29 जून और 6 जुलाई को, 03251 दानापुर-एसएमवीटी बेंगलूरु-द्विसाप्ताहिक विशेष 23, 24,30 जून और 1 जुलाई को, 03252 एसएमवीटी बेंगलूरु-दानापुर द्वि-साप्ताहिक विशेष 25,26 जून और 2 व 3 जुलाई को, 03259 दानापुर-एसएमवीटी बेंगलूरु साप्ताहिक विशेष 25 जून और 2 जुलाई को, 03260 एसएमवीटी बेंगलूरु-दानापुर साप्ताहिक विशेष 27 जून और 4 जुलाई को, 04131 प्रयागराज-एसएमवीटी बेंगलूरु साप्ताहिक विशेष 23 व 30 जून को, 04132 एसएमवीटी बेंगलूरु-प्रयागराज साप्ताहिक विशेष 26 जून और 3 जुलाई को, 06217 यशवंतपुर-गया साप्ताहिक विशेष 22 व 29 जून को, 06218 गया-यशवंतपुर साप्ताहिक विशेष 24 जून और 1 जुलाई को रद्द करने का निर्णय किया है। रेलवे ने 06509 एसएमवीटी बेंगलूरु-दानापुर साप्ताहिक विशेष 24 जून और 1 जुलाई को, 06510 दानापुर-केएसआर बेंगलूरु साप्ताहिक विशेष 26 जून और 3 जुलाई को, 07305 एसएसएस हुब्बल्ली-गोमती नगर साप्ताहिक विशेष 22 व 29 जून को, 07306 गोमती नगर-एसएसएस हुब्बल्ली साप्ताहिक विशेष 25 जून और 2 जुलाई को रद्द करने का निर्णय किया है। इसके अलावा रेलवे ने 00629 यशवंतपुर-तुगलकाबाद कारगो एक्सप्रेस को 25,29 जून और 2 व 6 जुलाई को, 00630 तुगलकाबाद-यशवंतपुर कारगो एक्सप्रेस 26,29 जून और 3 व 6 जुलाई को, 00633 यशवंतपुर-सनेहवाल को 20,27 जून व 4 जुलाई को, 00634 सनेहवाल-यशवंतपुर को 25 जून, 2 व 9 जुलाई को, 00637 एसएमवीटी बेंगलूरु-ओखला को 23 व 30 जून को, 00638 ओखला-एसएमवीटी बेंगलूरु को 26 जून और 3 जुलाई को, 00639 यशवंतपुर-तुगलकाबाद को 23 व 30 जून को, 00640 तुगलकाबाद-यशवंतपुर कारगो एक्सप्रेस को 25 जून व 2 जुलाई को रद्द करने का निर्णय किया है।
पांच ट्रेनों का मार्ग बदला

ट्रेन संख्या 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर 29 जून और 6 जुलाई को, ट्रेन संख्या 12592 यशवंतपुर-गोरखपुर 24 जून और 1 जुलाई को मजरी, पिंपलखूंटी, मुदखेड़, निजामाबाद, सिकंदराबाद होकर, यशवंतपुर-गोरखपुर ट्रेन संख्या 22691 व 22692 केएसआर बेंगलूरु-हजरत निजामुद्दीन -केएसआर बेंगलूरु 3,4 व 5 जुलाई को सेवाग्राम, वरधा, अकोला, नांदेड़, निजामाबाद, सिकंदराबाद तथा ट्रेन संख्या 12649 यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 3 और 4 जुलाई को गुंतकल, वाडी, दौंड, मनमाड़ व इटारसी होकर चलेगी। पुणे डिवीजन में आवश्यक सुरक्षा संबंधी कार्यों के सिलसिले में दो ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। ट्रेन संख्या 12780 हजरत निजामुद्दीन-वास्को डी गामा और 12779 वास्को डी गामा- हजरत निजामुद्दीन 28 व 29 जून को मनमाड,, इगतपुरी, कल्याण और पनवेल होकर चलेगी।

Hindi News/ Bangalore / तीन दर्जन ट्रेन अलग-अलग तारीखों को रहेंगी रद्द

ट्रेंडिंग वीडियो