भारतीय अगरबत्ती का प्रमुख बाजार खाड़ी देश, यूरोप और अफ्रीका है। माना जाता है कि इन देशों में हाल के समय में ध्यान की परंपरा बढ़ी है और ध्यान के दौरान सुगंधित वातावरण बनाए रखने के लिए लोग बड़े स्तर पर अगरबत्ती का प्रयोग करते हैं। इसी वजह से भारतीय अगरबत्ती की मांग भी विदेशों में बढ़ी है। खाड़ी देशों में जहां तेज खुशबू वाली अगरबत्ती की मांग ज्यादा है, वहीं यूरोपीय देशों में फलों की खुशबू और हल्के फूलों की खुशबू वाली अगरबत्ती की मांग है। अफ्रीकी देशों में लेमनग्रास और सिट्रोनेला ग्रास जैसी तेज खुशबू वाली अगरबत्ती की मांग है। इनके विपरीत भारतीय बाजार में चंदन, गुलाब, मोगरा, चम्पा और चमेली की खुशबू ज्यादा पसंद की जाती है।