बैंगलोर

Income Tax raid भाजपा का प्रहार, चुनावी वित्तपोषण के लिए धन उगा रही कांग्रेस सरकार

Income Tax raid आयकर छापेमारी को लेकर सीएम सिद्धरामय्या और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के इस्तीफे की मांग Demand for resignation of CM Siddaramaiah and Deputy CM DK Shivakumar for Income Tax raid

बैंगलोरOct 16, 2023 / 05:01 pm

Taufiq Hayat

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष नलिन कुमार कतील

Income Tax raid बेंगलूरु: बेंगलूरु में एक ठेकेदार से आयकर की छापेमारी (Income Tax raid) में 50 करोड़ रुपए से अधिक की नकदी बरामद की गई है। इसके बाद से ही कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी पार्टी भाजपा के बीच वाकयुद्ध शुरू हो गया। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष नलिन कुमार कतील ने कहा कि यह पैसा कांग्रेस से जुड़ा है। भाजपा ने सोमवार और मंगलवार को आयकर के छापे (Income Tax raid) को लेकर मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के इस्तीफे की मांग को लेकर विभिन्न जिला और तालुक मुख्यालयों में प्रदर्शन करने का फैसला किया है। नलिन कतील ने कांग्रेस पर पांच चुनावी राज्यों में चुनावों के वित्तपोषण के लिए कर्नाटक में एटीएम सरकार चलाने का आरोप लगाया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में लूटने वाली सरकार है, जो आयकर के छापे (Income Tax raid) से धन की उगाही कर रही है। “जब हमने कहा कि राज्य में एटीएम सरकार है, तो कांग्रेस ने सबूत मांगा था। आज मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने हमें सबूत दिया है।”
नलिन कतील ने कहा कि “यह बिल्कुल स्पष्ट है कि यह पैसा कांग्रेस से जुड़ा है। यह कांग्रेस का ही पैसा है। मैं मांग करता हूं कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दें।”
केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अकेले कर्नाटक से 1,000 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है।

आरोपों को खारिज करते हुए सीएम सिद्धरामय्या ने कहा कि “यह एक आधारहीन आरोप है। ठेकेदार किसी भी राजनीतिक दल से संबंधित नहीं होते हैं। न तो हम उनसे (ठेकेदारों से) मांगते हैं, न ही वे हमें देते हैं।” Demand for resignation of CM Siddaramaiah and Deputy CM DK Shivakumar for Income Tax raid

Hindi News / Bangalore / Income Tax raid भाजपा का प्रहार, चुनावी वित्तपोषण के लिए धन उगा रही कांग्रेस सरकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.