बैंगलोर

माहेश्वरी प्रीमियर लीग के लिए खिलाडि़यों का ऑक्शन

माहेश्वरी प्रीमियर लीग

बैंगलोरMar 14, 2023 / 06:21 pm

Yogesh Sharma

माहेश्वरी प्रीमियर लीग के लिए खिलाडि़यों का ऑक्शन

बेंगलूरु. माहेश्वरी युवा संघ, बेंगलूरु की ओर से आयोजित एवन प्लास्ट बजाज परिवार माहेश्वरी प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन माहेश्वरी भवन में हुआ। प्रतियोगिता में 8 टीम भाग ले रही हैं। इनमें बजाज ब्लास्टर्स, क्रीज़ हन्टर्स, दे घुमा के, इडली वड़ा सांबर, मैच फिक्सर्स, मौका-मौका, आरबीपी स्ट्राइकर्स और डब्ल्यूडब्ल्यू चैंप्स शामिल हैं।
आठों टीम ने 112 खिलाड़ियों में से अपनी टीम चुनी। प्रतियाेगिता के मुख्य प्रायोजक सुनील बजाज, निर्मल तापड़िया, नवल किशोर मालू, अजय राठी, युवा संगठन के अध्यक्ष अरविंद लोया, सचिव धीरज काबरा, प्रतीक हेड़ा, ऋषि मूंदड़ा उपस्थित थे। संचालन प्रकाश व तन्वी माहेश्वरी ने किया। सुमित अजमेरा ने आभार जताया।
चंग की थाप पर थि्रके लोग
बेंगलूरु. राजाराम आंजना कलबी गैर नवयुवक मंडल सिवांची पट्टी, बेंगलूरु की ओर भिक्षु धाम अङकमारनहल्ली में होली स्नेह मिलन का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर फाग गीतों, डांडिया गेर और चंग की थाप पर लोग थिरकते नजर आए। आयोजन मे आंजणा समाज, बेंगलूरु के अध्यक्ष नाथूराम, भाजपा कर्नाटक प्रदेश के प्रवासी प्रकोष्ठ अध्यक्ष रमेश कोटङा के गांव, शहरों से सदस्य मौजूद रहे।

Hindi News / Bangalore / माहेश्वरी प्रीमियर लीग के लिए खिलाडि़यों का ऑक्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.