मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. शरण प्रकाश पाटिल ने अस्पताल जाकर पीड़ित मां से मुलाकात की थी और पुलिस को मामले को सुलझाने और बच्चे को उसकी मां से मिलाने का निर्देश दिया था।अपराध की जानकारी मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस को कलबुर्गी के एम.एस.के मिल लेआउट में खैरुन के पास नवजात बच्चे के होने की जानकारी मिली।
पुलिस ने घर पर छापा मारकर बच्चे को छुड़ाया। बाद में बच्चे को अस्पताल में उसकी मां कस्तूरी को सौंपा। पुलिस के अनुसार खैरुन पुलिस को चकमा देकर भाग निकली। उसकी तलाश जारी है।पुलिस आयुक्त शरणप्पा एस.डी. ने सहायक पुलिस आयुक्त भूतेगौड़ा, सर्किल इंस्पेक्टर सोमलिंग किराडल्ली और राघवेंद्र भजनत्री के नेतृत्व वाली टीम के प्रयासों की सराहना की।
चित्तपुर तालुक के रावुरा गांव की रहने वाली कस्तूरी ने सोमवार की सुबह बच्चे को जन्म दिया था। हादसे के बाद मां और पिता रामकृष्ण का बुरा हाल था। दोनों ने सरकार और पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द बच्चे को बरामद करने की गुहार लगाई थी। नवजात के मिलने के बाद दोनों ने पुलिस और मंत्री को धन्यवाद दिया।