bell-icon-header
बैंगलोर

पुरुष वर्ग की राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता 21 से

कर्नाटक एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन की ओर से 21 जून से बेंगलूरु के विजयनगर स्थित जयप्रकाश नारायण नेशनल यूथ टे्रेनिंग सेंटर में प्रथम साउथ जोन एलिट पुरुष वर्ग की बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

बैंगलोरJun 11, 2024 / 06:13 pm

Yogesh Sharma

23 को होगा समापन

बेंगलूरु. कर्नाटक एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन की ओर से 21 जून से बेंगलूरु के विजयनगर स्थित जयप्रकाश नारायण नेशनल यूथ टे्रेनिंग सेंटर में प्रथम साउथ जोन एलिट पुरुष वर्ग की बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. मंजेगौड़ा ने मंगलवार को पत्रकार सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 23 जून तक चलने वाली तीन दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन कर्नाटक ऑलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष के.गोविन्दराज करेंगे। उन्होंने कहा कि 23 जून की शाम को प्रतियोगिता का समापन होगा। इसमें विजेता बॉक्सरों व टीमों को ट्रॉफी व नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में देश के नौ राज्यों कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, पुड्डुचेरी, गोवा, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, असम व अन्य राज्यों से 70 से अधिक श्रेष्ठ बॉक्सर भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता को 7 अलग-अलग वर्गों में बांटा गया है। इस प्रतियोगिता के दौरान सभी राज्यों के कोच को अधिक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया जाएगा। आगामी पेरिस ऑलम्पिक में भाग वाले पुरुष वर्ग से बॉक्सर निशांत देव का भी सम्मान किया जाएगा। निशांतदेव ने लगातार कर्नाटक के बल्लारी स्थित जेएसडब्ल्यू में कड़ी मेहनत से बॉक्सिंग का प्रशिक्षण लिया है।

Hindi News / Bangalore / पुरुष वर्ग की राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता 21 से

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.