दूसरी ओर लगातार सातवें दिन प्रदेश में दैनिक जांचों का आंकड़ा एक लाख के पार नहीं पहुंच सका। स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में गत 24 घंटे में 17,717 रैपिड एंटीजन और 47,654 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 65,371 नए सैंपल जांचे। 254 नए मरीजों की पुष्टि हुई और 546 लोगों को छुट्टी मिली। अभी तक संक्रमित 29,94,255 संक्रमितों में से 29,49,629 संक्रमित कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं। 6,412 मरीजों का उपचार जारी है। प्रदेश में कोविड से 38,185 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से तीन मौतों की पुष्टि बुधवार को हुई।
प्रदेश में बुधवार को टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (टीपीआर) 0.38 फीसदी और केस फेटालिटी दर (सीएफआर) 0.38 फीसदी दर्ज की गई।
254 नए मरीजों में से 152 मरीज बेंगलूरु शहरी जिले में मिले हैं। अभी तक संक्रमित कुल 12,55,440 लोगों में से 12,33,996 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। 5,117 मरीज उपचाराधीन हैं। 16,326 मरीजों की मौत हुई है।
मैसूरु जिले में 30, हासन जिले में 15 और दक्षिण कन्नड़ जिले में 14 नए मामले सामने आए हैं।