राजभाषा का कार्यान्वयन हमारा उत्तरदायित्व-पाल
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय, बेंगलूरु दक्षिण की ओर से हिन्दी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन क्षेत्र प्रमुख असीम कुमार पाल ने किया।
यूनियन बैंक आफ इंडिया की राजभाषा कार्यशाला
बेंगलूरु. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय, बेंगलूरु दक्षिण की ओर से हिन्दी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन क्षेत्र प्रमुख असीम कुमार पाल ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संप्रेषण में भाषा अत्यंत प्रमुख भूमिका निभाती है। बैंकिंग जैसे ग्राहक संतुष्टि प्रधान सेवा क्षेत्र में इसका महत्व और अधिक है। पाल ने कहा कि क्षेत्रीय भाषाओं के साथ-साथ हिन्दी के अधिकाधिक प्रयोग से हम उच्च स्तरीय ग्राहक सेवा सुनिश्चित कर सकते हैं। राजभाषा का कार्यान्वयन हमारा उत्तरदायित्व है हमें साथ मिलकर इसका अनुपालन सुनिश्चित करना है। उन्होंने क्षेत्रीय कार्यालय की हिन्दी पत्रिका ‘यूनियन कावेरी’ का विमोचन भी किया। उप क्षेत्र प्रमुख टी. गुरुप्रसाद एवं एन.सोनी ने स्टाफ को संबोधित किया। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, अंचल कार्यालय के मुख्य प्रबंधक (कार्यान्वयन) जॉन अब्राहम भी इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होने आंतरिक ऑन लाइन प्लेट फार्म कोर राजभाषा सोल्यूशन पर तिमाही रिपोर्ट प्रस्तुत करने संबंधी सत्र लिया। बैंक ऑफ बड़ौदा की वरिष्ठ प्रबंधक (राजभाषा) अमिता ब्रह्मा, केनरा बैंक की प्रबंधक(राजभाषा) अनुपा, प्रबंधक (राजभाषा) कौस्तुभा ने भी विचार व्यक्त किए।Hindi News / Bangalore / राजभाषा का कार्यान्वयन हमारा उत्तरदायित्व-पाल