scriptबेंगलूरु में बड़ी मात्रा में ड्रग्स पकड़े, इसमें 3 करोड़ की कोकीन और सिंथेटिक ड्रग्स, 2 विदेशी अरेस्ट | Huge amount of drugs seized in Bengaluru, including cocaine and synthetic drugs worth Rs 3 crore, 2 foreign nationals arrested | Patrika News
बैंगलोर

बेंगलूरु में बड़ी मात्रा में ड्रग्स पकड़े, इसमें 3 करोड़ की कोकीन और सिंथेटिक ड्रग्स, 2 विदेशी अरेस्ट

पुलिस कमिश्नर दयानांद ने बताया, सीसीबी पुलिस ने ड्रग्स बेचने वाले 2 विदेशी नागरिकों को पकड़ा है। उनके पास अलग अलग मात्रा में कई तरह के ड्रग्स मिले हैं। जब्त की गई ड्रग्स की कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है।

बैंगलोरNov 22, 2024 / 10:10 pm

Sanjay Kumar Kareer

drugs
बेंगलूरु. बेंगलूरु पुलिस की सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने 3 करोड़ की कोकीन और सिंथेटिक ड्रग्स पकड़े हैं। इस सिलसिले में 2 विदेशी नागरिकों को अरेस्ट किया गया है।

पुलिस कमिश्नर दयानांद ने बताया, सीसीबी पुलिस ने ड्रग्स बेचने वाले 2 विदेशी नागरिकों को पकड़ा है। उनके पास अलग अलग मात्रा में कई तरह के ड्रग्स मिले हैं। जब्त की गई ड्रग्स की कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है। सोमदेवनहल्ली पुलिस स्टेशन लिमिट में ये मामला हुआ है।
उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि ये लोग लंबे समय से ड्रग पैडलिंग कर रहे हैं। पांच साल पहले ये दोनों नेपाल के रास्ते से भारत आये थे जिसके बाद मुम्बई और दिल्ली में ड्रग्स बेचने का काम करते थे। इसी काम के सिलसिले में ये दोनों बेंगलूरु आये थे लेकिन CCB को समय रहते सूचना मिल गई और इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों को जेल भेजा जा रहा है।

केरल का मोस्ट वांटेड अरेस्ट, 3 करोड़ का गांजा भी पकड़ा

इसके साथ ही पूर्व बेंगलूरु के एक इलाके में 3 करोड़ का गांजा भी पकड़ा गया है। आंध्रप्रदेश से इसकी तस्करी करने वाले केरल के एक मोस्टवांटेड क्रिमिनल को पुलिस ने 2 अन्य आरोपियों के साथ अरेस्ट किया है। पुलिस कमिश्नर ने बताया, ओडिशा और आंध्र प्रदेश से लाए गए 318 किलो गांजे को गोविंदपुरा पुलिस ने जब्त किया है। इसकी कीमत करीब 3 करोड़ 25 लाख रुपये है। इस सिलसिले में हमने 3 लोगों को अरेस्ट किया है। ये लोग इनोवा कार से गांजा लेकर जब बेंगलूरु आए तो इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

Hindi News / Bangalore / बेंगलूरु में बड़ी मात्रा में ड्रग्स पकड़े, इसमें 3 करोड़ की कोकीन और सिंथेटिक ड्रग्स, 2 विदेशी अरेस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो