उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि ये लोग लंबे समय से ड्रग पैडलिंग कर रहे हैं। पांच साल पहले ये दोनों नेपाल के रास्ते से भारत आये थे जिसके बाद मुम्बई और दिल्ली में ड्रग्स बेचने का काम करते थे। इसी काम के सिलसिले में ये दोनों बेंगलूरु आये थे लेकिन CCB को समय रहते सूचना मिल गई और इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों को जेल भेजा जा रहा है।
केरल का मोस्ट वांटेड अरेस्ट, 3 करोड़ का गांजा भी पकड़ा
इसके साथ ही पूर्व बेंगलूरु के एक इलाके में 3 करोड़ का गांजा भी पकड़ा गया है। आंध्रप्रदेश से इसकी तस्करी करने वाले केरल के एक मोस्टवांटेड क्रिमिनल को पुलिस ने 2 अन्य आरोपियों के साथ अरेस्ट किया है। पुलिस कमिश्नर ने बताया, ओडिशा और आंध्र प्रदेश से लाए गए 318 किलो गांजे को गोविंदपुरा पुलिस ने जब्त किया है। इसकी कीमत करीब 3 करोड़ 25 लाख रुपये है। इस सिलसिले में हमने 3 लोगों को अरेस्ट किया है। ये लोग इनोवा कार से गांजा लेकर जब बेंगलूरु आए तो इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।