बैंगलोर

बताइए बेलंदूर झील की सफाई का काम कितने दिन में पूरा होगा

हाई कोर्ट ने बीडीए को दिया सीधा आदेश

बैंगलोरJul 29, 2020 / 12:06 am

Sanjay Kumar Kareer

बताइए बेलंदूर झील की सफाई का काम कितने दिन में पूरा होगा

बेंगलूरु. उच्च न्यायालय ने बेंगलूरु विकास प्राधिकरण (बीडीए) को निर्देश दिया है कि वह बेलंदूर झील की सफाई का काम पूरा होने और झील के किनारों पर किया गया निर्माण हटाने की अधिकतम समय सीमा कोर्ट के सामने पेश करे।
मुख्य न्यायाधीश अभय श्रीनिवास ओक की अध्यक्षता वाली एक खंडपीठ ने एक याचिका की सुनवाई के दौरान बीडीए का जवाब सुनने के बाद यह बात कही। बीडीए ने कोर्ट में कहा कि 916 एकड़ में फैली बेलंदूर झील में सफाई का काम पूरा करने के लिए कम से कम एक वर्ष का समय आवश्यक है।
हालांकि, अदालत बीडीए के इस जवाब से संतुष्ट नहीं हुई और बीडीए को निर्देश दिया कि वह काम पूरा करने के लिए एक सक्षम अधिकारी के माध्यम से एक स्पष्ट समय सीमा प्रस्तुत करे।
अदालत शहर की अधिवक्ता गीता मिश्रा द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही है। उन्होंने इन जल निकायों के रखरखाव की मांग की है।

याचिका में कहा गया है कि ये जलनिकाय लॉकडाउन के सकारात्मक प्रभाव के कारण अब लगभग साफ होने की कगार पर है। याचिका में झील क्षेत्र के भीतर निर्माण के खिलाफ भी शिकायत की गई थी।

Hindi News / Bangalore / बताइए बेलंदूर झील की सफाई का काम कितने दिन में पूरा होगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.