bell-icon-header
बैंगलोर

गुरु बताते हैं आत्मोन्नति का मार्ग: मुनि दीप कुमार

तेरापंथ भवन, केजीएफ में प्रवचन

बैंगलोरDec 29, 2023 / 01:49 pm

Santosh kumar Pandey

कोलार. तेरापंथ भवन, केजीएफ में प्रवचन में मुनि दीप कुमार ने कहा कि हमें दो केंद्रों की निरंतर आराधना करते रहना चाहिए। पहला आत्मा का केंद्र है। उसकी उन्नति हमारा प्रथम लक्ष्य है। उसके लिए हम साधना का पथ स्वीकार करते हैं। दूसरा गुरु का केंद्र, उसे भूलकर तो हम कुछ भी नहीं कर सकते। आत्मोन्नति का मार्ग हमें गुरु ही बताते हैं।
मुनि ने तेरापंथ युवक परिषद, विजयनगर, जीतेन्द्र घोषल आदि की सराहना की। इसके पहले मुनि दीप कुमार एवं मुनि काव्य कुमार विहार करके तेरापंथ सभा भवन, केजीएफ पहुंचे।

मुनि के सान्निध्य में नये वर्ष का भी आयोजन व वृहद मंगल पाठ तेरापंथ भवन में होगा।
केजीएफ तेरापंथ महिला मंडल की सुमन बांठिया, चेतना बांठिया, टिना हिंगड़, कविता सेठिया ने स्वागत गीत का संगान किया। तेरापंथ सभा अध्यक्ष संतोष बांठिया,जसवंत राज बांठिया, तेरापंथ सभा विजय नगर के मंत्री मंगल कोचर, जितेंद्र घोषल, भंवरी बाई हिंगड़ ने स्वागत किया और अधिकतम प्रवास करने की विनती की।

Hindi News / Bangalore / गुरु बताते हैं आत्मोन्नति का मार्ग: मुनि दीप कुमार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.