bell-icon-header
बैंगलोर

पूर्व आईएस अधिकारी की पत्नी कुसुमा कांग्रेस में शामिल

आरआर नगर उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार बनने की अटकलें

बैंगलोरOct 04, 2020 / 06:55 pm

Santosh kumar Pandey

,,,,,,,

बेंगलूरु. पूर्व आईएएस अधिकारी के के रवि की पत्नी एच कुसुमा रविवार को अपने पिता और जद (एस) नेता हनुमंतरायप्पा साथ कांग्रेस में शामिल हो गईं। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस उन्हें राजराजेश्वरी नगर विधानसभा उपचुनाव से मैदान में उतार सकती है।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डी के शिवकुमार, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरामैया और पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. जी परमेश्वर की उपस्थिति में कुसुमा कांग्रेस में शामिल हुईं।
आलाकमान लेगा उम्मीदवारी का फैसला

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने कहा कि संभावित उम्मीदवारों की सूची कांग्रेस आलाकमान को भेजी जाएगी। उम्मीदवार का फैसला वहीं से होगा। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया।
उपचुनाव तीन नवम्बर को

बता दें कि शहर के आरआर नगर में उपचुनाव विधायक मुनिरत्ना के इस्तीफे और तुमकुरु जिले में सीरा विधानसभा में में उपचुनाव जेडी-एस विधायक सत्यनारायण के निधन के कारण हो रहे हैं। दोनों विधानसभा सीटों पर उपचुनाव तीन नवम्बर को निर्धारित हैं।
सिरा विधानसभा से जहां कांग्रेस ने पूर्व मंत्री टी बी जयचंद्र को मैदान में उतारने का फैसला किया है वहीं आरआर नगर में पार्टी के उम्मीदवार को लेकर अनिश्चय की स्थिति बनी हुई थी।
कुसुमा के पिता हनुमंतरायप्पा ने जद (एस) के टिकट पर राजराजेश्वरी नगर सीट से चुनाव लड़ चुके हैं और हार गए थे।

बता दें कि 2009 के बैच के आईएएस अधिकारी डी के रवि को मार्च 2015 में उनके घर में मृत पाया गया था। उनकी हत्या के संदेह को देखते हुए सिद्धरामैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। जांच एजेंसी बाद में इस निष्कर्ष पर पहुंची थी कि यह आत्महत्या थी।

Hindi News / Bangalore / पूर्व आईएस अधिकारी की पत्नी कुसुमा कांग्रेस में शामिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.