रामनगर कोकून मार्केट बंद करने का विरोध
रामनगर कोकून मार्केट बंद करने के प्रस्ताव का पुरजोर विरोध
रामनगर कोकून मार्केट बंद करने का विरोध
रामनगर. रेशम उत्पादक किसानों ने रामनगर कोकून मार्केट बंद करने के प्रस्ताव का पुरजोर विरोध किया है। रविवार को लॉकडाउन के कारण रेशम उत्पादक किसानों को भारी नुकसान हुआ। इसलिए रेशम उत्पादक किसानों ने संडे लॉकडाउन में इस मार्केट को शामिल नहीं करने की मांग की है।किसानों ने सोमवार को जिलाधिकारी को इस आशय का ज्ञापन सौंपा है।उल्लेखनीय है कि रामनगर का कोकून मार्केट एशिया का सबसे बड़ा मार्केट है यहां पूरे राज्य के किसान रेशम कोकून बेचने आते हैं। मार्केट को बंद करना उचित नहीं है। प्रति दिन यहां 20 से 22 टन कोकून खरीदा जाता है। रेशम के कोकून का अधिक दिनों तक भंडारण नहीं किया जा सकता है।अनियंत्रित बाइक से गिरे व्यक्ति की मौतरामनगर. कनकपुर तहसील के सातनूर थानांतर्गत दोड्डयालहल्ली गांव के निकट सोमवार को सुबह हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया और बाइक की पिछली सीट पर सवार व्यक्ति की मौत हो गई।पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान एलगल्ली निवासी चिक्कस्वामी (45) के रूप में की गई है। बाइक चलाते समय अचानक सामने आई बकरी को बचाने के प्रयास में जब ब्रेक लगए तो बाइक चालक नियंत्रण खो बैठा। बाइक की पिछली सीट पर बैठा चिक्कस्वामी सड़क पर गिर गया।इस हादसे में लहुलुहान चिक्कस्वामी ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में तलघट्टपुरा के निकट दम तोड़ दिया। सातनूर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।सड़क दुर्घटना में नर्स की मौतबेंगलूरु. हाइग्राउंड्स थानांतर्गत चौड़य्या रोड पर हुई सड़क दुर्घटना में बाइक की पिछली सीट पर सवारनर्स की मौत हो गई है।रविवार देर रात को काम से लौटते समय अनियंत्रित बाइक से सड़क पर गिरे बाइक सवार तथा विनोदा (52) को अस्पताल में भर्ती किया गया था। विनोदा ने सोमवार को सुबह चिकित्सा के दौरान दम तोड़ दिया। बाइक सवार की चिकित्सा जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक का शव पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों को सुपुर्द किया है।
Hindi News / Bangalore / रामनगर कोकून मार्केट बंद करने का विरोध