bell-icon-header
बैंगलोर

गीता में जीवन के हर पहलू का सार: स्वामी ज्ञानानंद

दिव्य गीता सत्संग प्रवचन का आयोजन

बैंगलोरMay 30, 2024 / 07:19 pm

Santosh kumar Pandey

मैसूरु. पुष्पांजलि व अग्रवाल समाज के तत्वावधान में सर्व राजस्थानी समाज के सहयोग से टाउन हॉल के सभागार में दिव्य गीता सत्संग प्रवचन का आयोजन महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद के सान्निध्य में किया गया। स्वामी ज्ञानानंद व चिंतामणि मातृपूरी आश्रम की मां अमृता चैतन्यमयी देवी व गौमधुसूदन का समाज की ओर से बहुमान किया गया।
स्वामी ने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता में जीवन का हर पहलू और हर अवस्था का पूरा सार छिपा है। व्यक्ति के जन्म लेने से लेकर मृत्यु तक और उसके बाद के चक्र तक गीता में वर्णित हैं। गीता के पांच वचन आपके जीवन के हर मोड़ पर काम आएंगे। गीता में वासना, गुस्सा और लोभ को नरक की ओर ले जाने वाली बताया है। सुखी रहना है तो इन चीजों से दूर रहना चाहिए। इस मौके पर अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप मित्तल, पुष्पांजलि व अग्रवाल समाज, मैसूरु के अध्यक्ष श्रीकृष्ण मित्तल,पुष्पांजलि के सचिव हरी सिंह लाम्बा, सुनील मोदी, धनराज अग्रवाल,जीतो मैसूरु चैप्टर के मुख्य सचिव गौतम सालेचा, पर्यावरण जाग्रति वेदिके बन्नूर के अध्यक्ष समाजसेवी महेंद्र सिंह राजपुरोहित, घांची समाज के अध्यक्ष देवाराम घांची, गणेश राम देवासी सहित बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित रहे।

Hindi News / Bangalore / गीता में जीवन के हर पहलू का सार: स्वामी ज्ञानानंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.