scriptआपात सर्जरी के लिए तीन किमी दौड़ कर अस्पताल पहुंचे डॉक्टर नंदकुमार | Doctor runs 3 km to reach hospital for emergency surgery | Patrika News
बैंगलोर

आपात सर्जरी के लिए तीन किमी दौड़ कर अस्पताल पहुंचे डॉक्टर नंदकुमार

– आफत में थी मरीज की जान: ट्रैफिक में फंस गई थी चिकित्सक की कार

बैंगलोरSep 12, 2022 / 11:48 am

Nikhil Kumar

Doctor run 3 km to reach hospital for emergency surgery

Doctor run 3 km to reach hospital for emergency surgery

अस्पताल के operation theater में एक मरीज आपात सर्जरी का इंतजार कर रहा था मगर चिकित्सक की कार traffic jam में फंसी थी। मरीज का जीवन खतरे में था। ऑपरेशन में देरी भारी पड़ सकती थी। ऐसे में एक चिकित्सक करीब three kilometers दौड़कर अस्पताल पहुंचे और मरीज की सर्जरी की। ऑपरेशन सफल रहा है और मरीज अब स्वस्थ है।

दरअसल, शहर के सर्जापुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती एक युवती के गॉल ब्लाडर की emergency laparoscopic surgery होनी थी। महिला पेट दर्द से तड़प रही थी। ऑपरेशन थिएटर में टीम सर्जरी के लिए पूरी तरह से तैयार थी। लेकिन, सर्जरी करने वाले गैस्ट्रोएंटरोलॉजी सर्जन Dr. Govind Nandkumar की कार सर्जापुर-मारथहल्ली सड़क पर बीच ट्रैफिक में फंस गई थी। 30 अगस्त की इस घटना के बारे में डॉ. नंदकुमार ने बताया कि सर्जरी फौरन होनी थी। विलंब से युवती की जान को खतरा हो सकता था। अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का डर था। ऐसे में उनका अस्पताल पहुंचना बेहद जरूरी था।

उन्होंने कार अपने चालक के हवाले की और अस्पताल की ओर दौड़ पड़े। इस दौरान मरीज के अलावा उन्हें और कुछ नहीं सूझ रहा था। किसी तरह वे अस्पताल पहुंचे और कुछ देर सुस्ताने के बाद सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। चिकित्सक के मुताबिक वे प्रतिदिन मध्य बेंगलूरु से दक्षिण पूर्व बेंगलूरु के सर्जापुर रोड स्थित अस्पताल आते हैं। उस दिन उन्हें ऑपरेशन के लिए सुबह 10 अस्पताल पहुंचना था। उन्होंने कहा कि घर से समय पर निकल गया था मगर लंबे यातायात जाम के कारण पैदल चलने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था।

कोरोना के 670 नए संक्रमित, एक मौत

बेंगलूरु. Karnataka में बीते एक दिन में कोविड के 670 नए मामले सामने आए जबकि 730 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी। अभी तक के कुल 40,57,589 संक्रमितों में से 40,13,063 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। 4,269 मरीजों का उपचार जारी है। राज्य में अभी तक कोविड से 40,215 मरीजों की मौत हुई है। एक की पुष्टि शुक्रवार को हुई। शुक्रवार को कोविड टेस्ट पॉजिटिविटी दर 2.44 फीसदी रही। 670 में से 337 मामले बेंगलूरु शहर में सामने आए हैं।

शहर में अभी 2,733 उपचाराधीन मरीज हैं। मैसूरु जिले में 79, कोडुगू जिले में 48, रामनगर जिले में 34, चिकमगलूरु जिले में 22, हासन जिले में 17 और बल्लारी व दक्षिण कन्नड़ जिले में 14-14 नए मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में बीते एक दिन में कोविड के 27,429 नए नमूने जांचे और 38,353 लोगों का टीकाकरण हुआ।

Hindi News / Bangalore / आपात सर्जरी के लिए तीन किमी दौड़ कर अस्पताल पहुंचे डॉक्टर नंदकुमार

ट्रेंडिंग वीडियो