बैंगलोर

ट्रेनों के परिचालन समय में बदलाव

तिरुचिरपल्ली-श्रीगंगानगर हमसफर वीकली एक्सप्रेस तथा धारवाड़-मैसूरु एक्सप्रेस के परिचालन समय में बदलाव किया है।

बैंगलोरMar 18, 2018 / 08:12 pm

शंकर शर्मा

बेंगलूरु. दक्षिण पश्चिम रेलवे ने केएसआर बेंगलूरु-हुबल्ली पैसेंजर ट्रेन, वास्को डि गामा-चेन्नई वीकली एक्सप्रेस, तिरुचिरपल्ली-श्रीगंगानगर हमसफर वीकली एक्सप्रेस तथा धारवाड़-मैसूरु एक्सप्रेस के परिचालन समय में बदलाव किया है। रेल प्रशासन की संशोधित समय सारणी के अनुसार केएसआर बेंगलूरु-हुब्बली पैसेंजर ट्रेन १ जुलाई से कुंडगोल में शाम ७.१९ बजे पहुंच ७.२० बजे रवाना होगी तथा हुब्बली रात ९.०५ बजे पहुंचेगी।

इसी तरह वास्को डि गामा-चेन्नई वीकली एक्सप्रेस ट्रेन ५ जुलाई से धारवाड़ शाम ७.१८ बजे पहुंच ७.२० बजे रवाना होगी और रात ८.०५ बजे हुब्बली पहुंच ८.१५ बजे प्रस्थान करेगी। तिरुच्चिरपल्ली-श्रीगंगानगर वीकली हमसफर एक्सप्रेस ६ जुलाई से हुब्बली में रात ८.३५ बजे पहुंच ८.५० बजे रवाना होगी तथा धारवाड़ में रात ९.१६ बजे पहुंच ९.१८ बजे रवाना होगी। धारवाड़-मैसूरु एक्सप्रेस टे्रन १ जुलाई से धारवाड़ रात ८.५० बजे, हुब्बली ९.३५ बजे, यलविगि १०.२९ बजे, हावेरी १०.५२ बजे, ब्यादगी ११.०८ बजे, रानीबेन्नुर ११.२६ बजे, हरिहर ११.५७ बजे, दावनगेरे मध्यरात्रि१२.१५ बजे व चिकजाजुर से देर रात १.०४ बजे रवाना होगी।

काचिगुढ़ा-केआरपुरम के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
बेंगलूरु. दक्षिण पश्चिम रेलवे ने विशेष किराया वाली काचिगुढ़ा-कृष्णराजपुरम-काचिगुढ़ा साप्ताहिक विशेष किराया (०७६०३ व ०७६०४) ट्रेन चलाना तय किया है। काचिगुढ़ा-केआरपुरम साप्ताहिक स्पेशल १ अप्रेल से २४ जून तक रविवार को शाम ६ बजे काचिगुढ़ा से रवाना होकर सोमवार को प्रात: ६ बजे केआरपुरम पहुंचेगी।

केआरपुरम-काचिगढ़ा साप्ताहिक स्पेशल २ अप्रेल से २५ जून तक सोमवार को अपराह्न ३.२५ बजे केआरपुरम से रवाना होकर मंगलवार को प्रात: ६.५५ बजे काचिकगढ़ा पहुंचेगी। ट्रेन दोनों दिशाओं में यलहंका, हिंदुपुर, पेनूकोंडा, धर्मवरम, अनंतपुर, गूटी, धोने, कुरनूल टाउन, गडवाल, महबूबनगर और जडचरला में रुकेगी।

दोहरीकरण के चलते रेलगाडिय़ों का मार्ग बदला
बेंगलूरु. पूर्वोत्तर फ्रंटियर रेलवे के अलीपुरद्वार-घोक्साडंगा खण्ड में दोहरीकरण कार्य के कारण रेलगाडिय़ां बदले मार्ग में समुकटला रोड, अलीपुरद्वार जंक्शन, सिलीगुड़ी और न्यू जलपाईगुड़ी से होकर चलाई जाएगी। यशवंतपुर-कामाख्या एसी एक्सप्रेस २४ मार्च से बदले मार्ग से चलकर अलीपुरद्वार जंक्शन में २ मिनट के लिए रुकेगी।

इसी तरह कामाख्या-यशवंतपुर एसी एक्सप्रेस २६ से बदले मार्ग पर चलते हुए अलीपुरद्वार जंक्शन स्टेशन पर २ मिनट ठहरेगी। गुवाहाटी-बेंगलूरु कैन्टोनमेंट एक्सप्रेस २७ मार्च से बदले मार्ग से चलकर अलीपुरद्वार जंक्शन, बिन्नागुडी व न्यू माल जंक्शन स्टेशन पर २ मिनट के लिए रुकेगी।


मैहर में रुकेंगी ट्रेन: चैत्र नवरात्रि पर्व के मद्देनजर १८ मार्च से ३१ मार्च तक पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) के जबलपुर खंड में मैहर स्टेशन पर रेलगाडिय़ों का ठहराव सुनिश्चित किया गया है। मैसूरु-दरभंगा बागमती साप्ताहिक व दरभंगा-मैसूरु बागमती साप्ताहिक एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर रुकेगी।

Hindi News / Bangalore / ट्रेनों के परिचालन समय में बदलाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.