bell-icon-header
बैंगलोर

दलित परिवार का बहिष्कार करने पर दस के खिलाफ मामला दर्ज

गांव वालों ने पानी की आपूर्ति भी बंद कर दी

बैंगलोरMay 15, 2020 / 10:09 pm

Santosh kumar Pandey

दलित परिवार का बहिष्कार करने पर दस के खिलाफ मामला दर्ज

मंड्या. नागमंगला तहसील में एक दलित परिवार को गांव से बहिष्कृत करने पर पुलिस ने दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बुरडकुप्पे गांव निवासी बसुराजु का गांव के बाहर पानी निकासी नाली को लेकर नौ मई को झगड़ा हुआ था। इसके बाद पड़ोसियों ने एकमत होकर 12 मई को गांव में पंचायत बिठाकर बसुराजु को गांव से बहिष्कार करवा दिया।
पंचायत के अजीब फैसले

पंचायत ने यह निर्णय किया कि दलित परिवार को गांव का कोई किराना का दुकानदार का समान नहीं देगा और उसके साथ कोई संबंध नहीं रखेगा। ग्राम पंचायत ने दलित परिवार के घर में पानी की आपूर्ति तक बंद कर दी।
बसुराजु के नागमंगला ग्रामीण थाने में दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
दलित परिवार को गांव में बहिष्कृत करने का पता चलने पर पुलिस अधीक्षक के. परशुराम व अन्य अधिकारियों ने दलित परिवार के घर जाकर किया और कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Hindi News / Bangalore / दलित परिवार का बहिष्कार करने पर दस के खिलाफ मामला दर्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.