बैंगलोर

स्कूल के बच्चों द्वारा लिखित पुस्तक वित्त मंत्री को की भेंट

पुस्तक पारिवारिक बंधनों की गर्मजोशी, जीवन की आकर्षक विविधता, दादा-दादी द्वारा साझा की गई बुद्धिमत्ता और हमारे प्राथमिक शिक्षकों के रूप में माता-पिता की मूलभूत शिक्षाओं को समेटे हुए है।

बैंगलोरNov 26, 2024 / 08:40 pm

Nikhil Kumar

,,

मैसूरु के पूर्ण चेतना स्कूल के प्रतिनिधियों ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण Nirmala Sitharaman से मुलाकात की और स्कूल के चौथी से लेकर दसवीं कक्षा के 104 बच्चों द्वारा लिखी गई एक पुस्तक भेंट की।
‘पथ शाला-जीवन यात्रा’ नामक यह पुस्तक के 189 लेख उनके जीवन के अनुभवों, यात्राओं, रचनात्मक विचारों और उन्हें प्रभावित करने वाली महत्वपूर्ण घटनाओं और व्यक्तियों को दर्शाते हैं। पुस्तक पारिवारिक बंधनों की गर्मजोशी, जीवन की आकर्षक विविधता, दादा-दादी द्वारा साझा की गई बुद्धिमत्ता और हमारे प्राथमिक शिक्षकों के रूप में माता-पिता की मूलभूत शिक्षाओं को समेटे हुए है।
स्कूल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी. दर्शन राज और मुख्य प्रशासक मधुर्या रामास्वामी ने मंत्री से उनके नई दिल्ली कार्यालय में मुलाकात की और उन्हें पुस्तक भेंट की। मंत्री ने बच्चों की पहल और रचनात्मकता की प्रशंसा की। छात्रों ने ही इस पुस्तक का संपादन और प्रकाशन किया है।

Hindi News / Bangalore / स्कूल के बच्चों द्वारा लिखित पुस्तक वित्त मंत्री को की भेंट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.