bell-icon-header
बैंगलोर

आईपीएल मैच देखने वालों को बीएमआरसीएल व बीएमटीसी देगा परिवहन की सुविधा

मैच के अंत तक मिलेगी मेट्रो व बसेंं

बैंगलोरApr 13, 2024 / 06:54 pm

Yogesh Sharma

Bengaluru Metro Purple Line कर्नाटक को मिली बड़ी सौगात, यातायात की समस्या से मिलेगी निजात

बेंगलूरु. बेंगलूरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (बीएमटीसी) एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलूरु में 15 अप्रेल, 04, 12 और 18 मई को होने वाले टी-20 क्रिकेट के मैचों के लिए अतिरिक्त बसों का परिचालन करेगा। ये बसें मैच समाप्त होने तक शहर के विभिन्न हिस्सों में चलाई जाएंगी।
यह बसें 15, अप्रेल, 04,12 और 18 मई को चलाई जाएंगी। बीएमटीसी के अनुसार ये बसें एम चिन्नास्वामी स्टेडियम से चलेंगी। एसबीएस-1के काडुगोडी बस स्टैंड वाया एचएएल रोड तक, एसबीएस-13 के काडुगोडी बस स्टैंड वाया हूडी रोड, जी-2 सरजापुरा वाया अगरा-डोम्मसंद्रा तक, जी-3 इलेक्ट्रॉनिक सिटी वाया होसूर रोड, जी-4 बन्नरघट्टा राष्ट्रीय उद्यान वाया जयदेव हॉस्पिटल, जी-6 केंगेरी के.एच.बी क्वार्टर वाया एमसीटीसी-नायन्दनहल्ली, जी-7 जनप्रिय टाउनशिप वाया मागडी रोड, जी-8 नेलमंगला वाया यशवंतपुर, जी-9 यलहंका 5वां चरण, जी 10 आर.के.हेगड़े नगर यलहंका वाया नागवारा, टेनरी रोड, जी-11 बेंगलूरु वाया हेनूरु रोड तथा केबीएस 12 एचके होसकोटे वाया टिन फैक्ट्री के लिए चलेंगी।
मेट्रो सेवाओं का विस्तार

बेंगलूरु. 15अप्रेल, 04, 12 और 18 मई को होने वाले आईपीएल मैच के लिए बीएमआरसीएल ने अपनी अंतिम ट्रेन सेवाओं को 11:30 बजे तक बढ़ा दिया है। टाटा आईपीएल टी-20 क्रिकेट मैच के मद्देनजर बीएमआरसीएल ने चारों टर्मिनल मेट्रो स्टेशनों से सभी मैच दिवसों पर 50 रुपए के वापसी पेपर टिकट दोपहर दो बजे से कब्बन पार्क और एमजी रोड से एक तरफा यात्रा के लिए बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। रात्रि 8 बजे से दिन की विस्तारित सेवाएं बंद होने तक कोई टोकन नहीं दिया जाएगा। जारी किए गए। इसके अलावा क्यूआर कोड टिकट, स्मार्ट कार्ड और एनसीएमसी कार्ड का भी हमेशा की तरह उपयोग किया जा सकता है। बीएमआरसीएल ने क्रिकेट मैच शुरू होने से पहले क्यूआर टिकट खरीदने की सलाह दी है। परेशानी मुक्त वापसी यात्रा के लिए वाट्सअप/नम्मा मेट्रो ऐप/पे टीएम से टिकट खरीदे जा सकते हैं।

Hindi News / Bangalore / आईपीएल मैच देखने वालों को बीएमआरसीएल व बीएमटीसी देगा परिवहन की सुविधा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.