bell-icon-header
बैंगलोर

भाजपा विधायक मुनिरत्न गिरफ्तार, रिश्वत मांगने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप

विधायक मुनिरत्न को पुलिस ने कोलार जिले से गिरफ्तार कर लिया। बेंगलूरु पुलिस ने कोलार पुलिस की मदद से उन्हें मुलबागल तालुक के नांगेली गांव से गिरफ्तार किया। कहा जा रहा है कि वे चुपचाप आंध्र प्रदेश की ओर निकल रहे थे। पुलिस ने उनके मोबाइल की लोकेशन की मदद से ढूंढ निकाला।

बैंगलोरSep 14, 2024 / 08:06 pm

Sanjay Kumar Kareer

बेंगलूरु. राज राजेश्वरी नगर के भाजपा विधायक मुनिरत्न को पुलिस ने कोलार जिले से गिरफ्तार कर लिया। बेंगलूरु पुलिस ने कोलार पुलिस की मदद से उन्हें मुलबागल तालुक के नांगेली गांव से गिरफ्तार किया। कहा जा रहा है कि वे चुपचाप आंध्र प्रदेश की ओर निकल रहे थे। पुलिस ने उनके मोबाइल की लोकेशन की मदद से ढूंढ निकाला। हालांकि मुनिरत्ना ने इस कार्रवाई को राजनीतिक द्वेष से प्रेरित बताया और कहा कि वे कानूनी लड़ाई लड़ेंगे।
इससे पहले मुनिरत्‍न के खिलाफ शुक्रवार को बृहद बेंगलूरु महानगर निगम (बीबीएमपी) के 2 ठेकेदारों ने जान से मारने की धमकी देने, रिश्वत मांगने और जाति सूचक गालियां देने का आरोप लगाते हुए मामले दर्ज कराए थे। ठेकेदारों ने मुनिरत्न का आडियो भी जारी किया जिसमें वो गाली गलौज करते और धमकी देते सुनाई पड़ रहे हैं।

भाजपा विधायक ने कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया

बताया गया है कि भाजपा विधायक के खिलाफ बेंगलूरु पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की। मामला दर्ज होने के बाद मुनिरत्न चुपचाप बेंगलूरु से कोलार चले गए। पुलिस की टीम ने उन्हें बेंगलूरु के अलग अलग जगहों पर ढूंढा लेकिन वे नहीं मिले। पुलिस के मुताबिक आज शाम साढ़े 4 बजे उनकी लोकेशन कोलार के मुलबागल में ट्रेस हुई। पुलिस की टीम वहां पहुंची और मुनिरत्न को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें बेंगलूरु लाकर आगे की पूछताछ होगी।

विधायक समेत चार लोगों पर दर्ज हुआ था केस

पुलिस ने मुनि‍रत्न समेत चार लोगों पर एफआईआर दर्ज की थी। इसमें मुनिरत्न, उनके सहयोगी वीजी कुमार, सुरक्षा अधिकारी अभिषेक और एक अन्य आरोपी वसंत कुमार का नाम शामिल है। ठेकेदार चेल्वराजू ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक ऑडियो क्लिप जारी किया था, जिसमें दावा किया गया था कि मुनिरत्ना ने उन्हें 30 लाख रुपए की रिश्वत के लिए परेशान किया था।

मुनिरत्ना के घर के बाहर सुरक्षा कड़ी

इस बीच, दलित संघर्ष समिति (डीएसएस) ने ठेकेदार के खिलाफ जातिवादी अपशब्दों के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई है और बेंगलूरु में मुनिरत्न के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन करने की योजना बनाई है। पुलिस ने एहतियात के तौर पर मुनिरत्न के घर के बाहर और आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी है, बैरिकेड लगा दिए हैं और कुछ सड़कें बंद कर दी हैं।

मुनिरत्न के खिलाफ कौन से दो मामले दर्ज

विधायक मुनिरत्न के खिलाफ कथित उत्पीड़न, धमकाने और जाति आधारित दुर्व्यवहार करने के मामले में दो प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि राज राजेश्वरीनगर से विधायक मुनिरत्न के खिलाफ शुक्रवार को व्यालिकावल पुलिस थाने में दो मामले दर्ज किए गए।
बृहद बेंगलूरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के ठेकेदार चेलुवराजू की शिकायत पर दर्ज पहली प्राथमिकी में विधायक पर 30 लाख रुपये की रिश्वत मांगने और राशि न मिलने पर अनुबंध समाप्त करने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है। चेलुवराजू ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि शुरुआत में मुनिरत्न ने उनसे 2021 में ठोस अपशिष्ट निपटान अनुबंध के लिए 20 लाख रुपये की मांग की, लेकिन अपशिष्ट प्रबंधन अनुबंध के लिए 10 ऑटो ट्रिपर प्राप्त करने के वास्ते भुगतान करने के बावजूद, नगर निकाय ने इन वाहनों को उपलब्ध कराने की स्वीकृति नहीं दी।
प्राथमिकी के मुताबिक, चेलुवराजू को विधायक ने बार-बार परेशान किया और कथित तौर पर गाली गलौज व मारपीट की। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि विधायक ने उन्हें अपना काम करने की अनुमति नहीं दी और सितंबर 2023 में उन्हें थप्पड़ भी मारा। पुलिस के अनुसार, ठेकेदार को कथित तौर पर धमकाने, गाली देने और परेशान करने के मामले में विधायक के साथ-साथ सरकारी अधिकारियों सहित तीन अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। चेलुवराजू ने आरोपी विधायक के साथ फोन पर हुई बातचीत की कथित ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सार्वजनिक की है।

बीबीएमपी पार्षद की शिकायत पर दूसरी प्राथमिकी

पुलिस ने बताया कि विधायक के खिलाफ दूसरी प्राथमिकी बीबीएमपी पार्षद की शिकायत पर दर्ज की गई। पार्षद ने आरोप लगाया है कि विधायक ने जाति सूचक अपशब्द कहे तथा उनके परिवार का अपमान किया। विधायक ने कथित तौर पर चेलुवराजू से कहा कि वह पार्षद की जाति के कारण उनसे न जुड़ें।
पुलिस के मुताबिक, मामले में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, मिली शिकायतों के आधार पर हमने विधायक के खिलाफ दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। उन पर धमकाने, उत्पीड़न, रिश्वतखोरी और जाति के आधार पर दुर्व्यवहार करने के आरोप लगे हैं। आरोपों की जांच की जा रही है।

Hindi News / Bangalore / भाजपा विधायक मुनिरत्न गिरफ्तार, रिश्वत मांगने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.