bell-icon-header
बैंगलोर

अंजलि हत्याकांड : हुब्बल्‍ली के पुलिस उपायुक्त निलंबित एडीजीपी ने की पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक

हत्या से एक सप्ताह पहले नेहा की मां ने गिरीश के खिलाफ उसे परेशान करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। हुब्बल्ली-धारवाड़ के पुलिस आयुक्त ने कार्रवाई करते हुए डीसीपी को निलंबित कर दिया।

बैंगलोरMay 20, 2024 / 12:50 am

Sanjay Kumar Kareer

बेंगलूरु. अंजलि अंबिगेरा हत्या मामले में हुब्बल्ली-धारवाड़ के पुलिस उपायुक्त एम. राजीव को निलंबित कर दिया गया है। शीर्ष पुलिस सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। राजीव हुब्बल्ली-धारवाड़ शहर के कानून एवं व्यवस्था के डीसीपी थे।
अंजलि (20) की 15 मई को प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर कथित तौर पर उसके पड़ोसी गिरीश सावंत (23) ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। यह घटना नेहा हिरेमठ हत्या मामले के ठीक बाद हुई। नेहा (23) की 18 अप्रैल को हुबली में उसके कॉलेज परिसर में उसके पूर्व सहपाठी ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी।
हत्या से एक सप्ताह पहले नेहा की मां ने गिरीश के खिलाफ उसे परेशान करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। हुब्बल्ली-धारवाड़ के पुलिस आयुक्त ने कार्रवाई करते हुए डीसीपी को निलंबित कर दिया।

अंजलि अंबिगेरे के परिवार से की मुलाकात

घटना को लेकर शहर में बने तनावपूर्ण माहौल के बाद अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) आर. हितेंद्र ने आज नेहा हिरेमठ और अंजलि अंबिगेरे के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। उन्होंने हब्बल्ली-धारवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ भी बैठक की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने बाद में पत्रकारों से कहा कि पिछले 15 दिनों में दो युवतियों की हत्या हो चुकी है, जिससे लोगों में भय का माहौल है। इसी पृष्ठभूमि में उन्होंने शहर का दौरा किया। एडीजीपी ने कहा कि अंजलि हत्याकांड के संबंध में गृह मंत्री जी परमेश्वर द्वारा निर्णय लिया जाएगा और कहा कि जल्द और कार्रवाई की जाएंगी।

Hindi News / Bangalore / अंजलि हत्याकांड : हुब्बल्‍ली के पुलिस उपायुक्त निलंबित एडीजीपी ने की पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.