bell-icon-header
बैंगलोर

अप्रेल तक 1400 और नई इलेक्ट्रिक बसें बीएमटीसी में होंगी शामिल-सिद्धारामय्या

निगम के बेड़े में सौ इलेक्ट्रिक बसें और शामिल19 नए मार्गों पर लगाया गया

बैंगलोरDec 26, 2023 / 06:36 pm

Yogesh Sharma

अप्रेल तक 1400 और नई इलेक्ट्रिक बसें बीएमटीसी में होंगी शामिल-सिद्धारामय्या

बेंगलूरु. शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बेंगलूरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (बीएमटीसी) के बेड़े में मंगलवार को सौ इलेक्ट्रिक बसें और शामिल हो गईं। निगम ने इन बसो को 19 नए मार्गो पर लगाया है। मुख्यमंत्री सिद्धारामय्या, उपमुख्यमंत्री डी.के.शिवकुमार, परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने मंगलवार को विधानसौधा परिसर में सौ इलेक्ट्रिक बसों का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री सिद्धारामय्या ने कहा कि अप्रेल 2024 तक बीेमटीसी में 1400 नई इलेक्ट्रिक बसें शामिल की जाएंगी। उन्होंने कहा कि बीएमटीसी में रोजाना 40 लाख लोग सफर करते हैं। सही मायने में बीएमटीसी शहर की लाइफलाइन है। यहां सभी जाति, धर्म और वर्ग की महिलाएं स्वतंत्र रूप से यात्रा करती हैं।
मुख्यमंत्री विधानसौधा के पूर्वी गेट के सामने 100 इलेक्ट्रिक बसें लॉन्च करने के बाद बेंगलूरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन और टाटा की ओर से आयोजित समारोह में बोल रहे थे। उन्होने कहा कि अब तक 120 करोड़ महिलाएं राज्य परिवहन की बसों में मुफ्त यात्रा का लुत्फ उठा चुकी हैं। मुख्यमंत्री ने सरकार की जन हितैषी योजनाओं के सकारात्मक परिणाम के बारे में बताते हुए कहा कि राज्य में लोगों की क्रय शक्ति बढ़ी है और वित्तीय गतिविधियों में तेजी आई है जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिला है। खेत और महिला मजदूर और श्रमिक वर्ग की महिलाएं पर्याप्त धन बचाने में सक्षम हैं। इससे उन्हें अपनी अन्य वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में मदद मिल रही है। इससे निर्धन परिवारों की जरूरतें और आर्थिक ताकत भी बढ़ी हैं। प्रदेश में 4.30 करोड़ लोग गारंटी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। आर्थिक शक्ति बढ़ाकर गरीबों और मजदूर वर्ग को मुख्य धारा में आने के लिए सक्षम बनाया जा रहा है। यह कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद ही संभव हो सका। उन्होंने गत भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा जो इसे हासिल करने में असफल रहे हैं वे हमारी आलोचना करने में लगे हुए हैं। इस अवसर पर शिवाजीनगर विधायक रिजवानअरशद ने समारोह की अध्यक्षता की और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी, ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री प्रियांक खरगे, बीएमटीसी की प्रबंध निदेशक सत्यवती जी., परिवहन सचिव एनवी प्रसाद व टाटा के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
निगम की प्रबंध निदेशक जी.सत्यवती ने स्वागत भाषण में बताया कि बीएमटीसी तीन साल से लगातार अपने बेड़े में इलेक्ट्रिक बसें शामिल कर रही है। चालू वर्ष में मैसर्स टाटा मोटर्स स्मार्ट सिटी की 921 नॉन-एसी इलेक्ट्रिक बसें मोबिलिटी सॉल्यूशंस लिमिटेड निगम के बेड़े में शामिल होने जा रही हैं। इलेक्ट्रिक बसों की मुख्य विशेषता यह है कि शून्य उत्सर्जन और पर्यावरण अनुकूल हैं। 12 मीटर लंबाई, 400 मिमी फर्श ऊंचाई वाली नॉन एसी इलेक्ट्रिक बसें, एक बार चार्ज करने पर बसें 200 किलोमीटर चलती हैं। इन बसों में महिला सुरक्षा के लिए पैनिक बटन लगाए गए हैं साथ ही वाहन को फायर डिटेक्शन और अलार्म सिस्टम के साथ तैयार किया गया है। इन बसों की ट्रैकिंग की जा सकती है। व्हील चेयर रैंप के साथ-साथ घुटने टेक कर बस में चढऩे की सुविधा भी है।
इलेक्ट्रिक बसों के लिए 19 नए मार्गबीएमटीसी ने इलेक्ट्रिक बसों के लिए $19 नए मार्गों की घोषणा की है। ये मार्ग हैं 171 जी केम्पेगौड़ा बस स्टेशन कोरमंगला कॉर्पोरेशन, विल्सन गार्डन, अदुगोडी, कोरमंगला 80 फीट और 100 फीट रोड, 213वी बनशंकरी टीटीएमसी हारोहल्ली साउथ एंड सर्कल, बनशंकरी, कग्गलिपुरा, रावुगोडलु क्रॉस, गब्बाडी, 331 ए शिवाजीनगर बस स्टेशन कडुगोडी डोमलूर, एचएएल मुख्य द्वार, मराठाहल्ली, वर्तुर कोडी, व्हाइट फील्ड, होप फार्म, केबीएस-1 आई केम्पेगौड़ा बस स्टेशन कडुगोडी कॉर्पोरेशन, डोमलूर, एचएएल मेन गेट, कुंडलहल्ली, सत्य साईं अस्पताल, होप फार्म, 342 ए केआर मार्केट सरजापुरा लक्कसंद्र, होसूर रोड जंक्शन, आगरा, डोड्डाकनेली, डोम्मासंद्रा, सोमपुरा गेट, 342 ए केम्पेगौड़ा बस स्टेशन सरजापुरा लक्कसंद्रा, अगरा, डोड्डाकनेली, मुथनल्लूरु क्रॉस, सोमपुरा गेट, 356सी डब्लयू सेंट्रल सिल्क बोर्ड इलेक्ट्रॉनिक सिटी विप्रो गेट रूपेना अग्रहारा, एलिवेटेड फ्लाईओवर, 356-एम केम्पेगौड़ा बस स्टेशन अनेकल लालबाग मुख्य द्वार, लक्कसंंद्र, इलेक्ट्रॉनिक सिटी, इग्लुर, कर्पूर गेट, चिक्का हागड़े क्रॉस, 361 सी केआर मार्केट अनेकल लक्कसंद्र, मडीवाला, होसा रोड, हेब्बुगोडी, चंदपुरा, कर्पूर गेट, 365 केम्पेगौड़ा बस स्टेशन बन्नरुघट्टा नेशनल पार्क बेंगलूरु डेयरी सर्कल, हुलिमावु गेट, गोटीगेरे, बसवनपुरा, बन्नेरुघट्टा सर्कल, 500 एफ सेंट्रल सिल्क बोर्ड काडुगोडी अगरा, कदबिसनहल्ली, कुडलहल्ली, सत्य साईं अस्पताल, होप फॉर्म, जी 3 ब्रिगेड रोड इलेक्ट्रॉनिक सिटी विप्रो गेट आडुगोडी, मडिवाल, सिंगसंद्रा, कोणप्पना अग्रहार, इलेक्ट्रॉनिक सिटी इंफोसिस पार्किंग स्थल, जी 4 ब्रिगेड रोड, बन्नरुघट्टा राष्ट्रीय उद्यान हुलिमावु गेट, गोटीगेरे, कालकेरे, बन्नरघट्टा सर्कल, केबीएस 3 ए केम्पेगौड़ा बस स्टेशन अट्टीबेले लक्कसंंद्र, मडिवाल, इलेक्ट्रॉनिक सिटी, चंदपुरा, येदवनहल्ली गेट, केबीएस 3सी केम्पेगौड़ा बस स्टेशन चंदपुरा लक्कसंंद्र, मडिवाला, इलेक्ट्रॉनिक सिटी, हेब्बागोडी, बीटीएल कॉलेज, केबीएस 3 ई केम्पेगौड़ा बस स्टेशन इलेक्ट्रॉनिक सिटी विप्रो गेट लक्कसंद्र, मडिवाला, कोन्नप्पना अग्रहारा, इलेक्ट्रॉनिक सिटी इंफोसिस पार्किंग स्थल, केबीएस 5 एच केम्पेगौड़ा बस स्टेशन हारोहल्ली के.आर.मार्केट, बनशंकरी, कग्गलिपुरा, रावुगोडलू क्रॉस, गब्बाडी, एमकेटी 5एच केआर मार्केट हारोहल्ली बनशंकरी, कग्गलिपुरा, रावुगोडलू क्रॉस, गब्बाडी मार्ग पर चलेंगी।

Hindi News / Bangalore / अप्रेल तक 1400 और नई इलेक्ट्रिक बसें बीएमटीसी में होंगी शामिल-सिद्धारामय्या

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.