ये भी पढ़ें- यूपी पंचायत चुनाव: सीतापुर में गुस्साये लोगों ने मतपेटियों में डाला पानी, कई जिलों में भड़की हिंसा, जानें- कहां क्या हुआ जेबा रिज़वान ने मामले पर कहा कि हम लोगों को वर्तमान समय में न्याय मिलता नहीं दिख रहा है। प्रशासन हम लोगों पर एक तरफा कार्रवाई कर रहा है। मुझे न्यायालय पर पूरा विश्वास है और इस देश की न्याय व्यवस्था पर विश्वास है। मेरे पिता को अपराधी कहा जा रहा है। जबकि मेरे पिता को अदालत ने पहले ही बरी कर दिया है। मेरे पिता को किस बिना पर अपराधी कहा जा रहा है। हम ही मार खाए, हमारे वोट डिस्टर्ब हुए, हमारी पोलिंग डिस्टर्ब हुई और कार्रवाई भी हम पर हो रही है। अपने समर्थकों से निवेदन करते हुए जेबा ने कहा कि शांति बनाए रखें। कानून के दायरे में हम अपनी लड़ाई लड़ेंगे और हम जीतेंगे।
ये भी पढ़ें- UP Panchayat Chunav 2021 : चार चरणों में खत्म हुए यूपी पंचायत चुनाव, नतीजे 2 मई को, कोरोना पर भारी मतदाताओं का उत्साह बढ़ सकती हैं पूर्व सांसद की मुश्किलें-
पूर्व सांसद और पूर्वांचल के बाहुबली नेताओं में शुमार रिजवान जहीर की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं। क्योंकि योगी सरकार इस बाहुबली पर रासुका लगाने की तैयारी कर रही है। तुलसीपुर विकासखंड के नवानगर जिला पंचायत क्षेत्र से रिजवान जहीर की पत्नी हुमा रिजवान जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही थीं। मतदान के बाद बेलीखुर्द गांव में हुई हिंसा व आगजनी के मामले में पुलिस ने रिजवान जहीर और कांग्रेसी नेता दीपांकर सिंह समेत 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।