बलरामपुर. अंबिकापुर मार्ग की ओर से बलरामपुर की ओर आ रहे बाइक सवार पूर्व पार्षद को शनिवार की देर शाम अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद वह उन्हें बाइक समेत करीब 20 मीटर तक घसीटता ले गया। हादसे में सिर में गंभीर चोट आने से उनकी मौके पर ही मौत (Road accident) हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। पीएम पश्चात रविवार को शव परिजनों को सौंप दिया गया।
बलरामपुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 2 निवासी पूर्व पार्षद फ्रांसिस केरकेट्टा उम्र 47 वर्ष शनिवार को किसी काम से बाइक क्रमांक सीजी 15 सीजेड 4609 बलरामपुर से 10 किलोमीटर दूर दलधोवा ग्राम की ओर गए थे।
वह काम कर देर शाम 7 बजे बलरामपुर वापस आ रहे थे। वे जैसे ही डुमरखी फॉरेस्ट बेरियर के पहले टर्निंग के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।
इससे वह बाइक से गिर गए और सिर पर गंभीर चोट लगने की वजह से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं टक्कर मारने वाला वाहन उनकी बाइक को 20 मीटर घसीटते ले गया, फिर फरार हो गया।
सूचना पर हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। हाइवे पेट्रोलिंग टीम के सदस्यों ने बताया कि दुर्घटना बहुत ही सामान्य स्थिति में हुई थी, लेकिन सिर पर गंभीर चोट लगने से उनकी मौत हो गई। हादसे में पूर्व पार्षद की मौत (Road accident) से परिजन सदमे में हैं और वार्ड में भी शोक का माहौल है।
पुलिस ने बताया कि पूर्व पार्षद के सिर में ही गंभीर चोट आई थी, बाकी शरीर के किसी हिस्से में चोट नहीं लगी है। अगर उन्होंने हेलमेट पहना होता तो शायद उनकी जान (Road accident) बच जाती।
Hindi News / Balrampur / Road accident: सडक़ हादसे में पूर्व पार्षद की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, फिर 20 मीटर तक ले गया घसीटकर