प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से पुलिस द्वारा अंतरराज्यीय चेकपोस्टों व बॉर्डर पर जांच भी बढ़ा दी गई है। इसी कड़ी में बलरामपुर जिले की रघुनाथनगर पुलिस द्वारा सोमवार को थाना के सामने वाहनों की जांच की जा रही थी।
इस दौरान ट्रक क्रमांक सीजी 15 सीएस 9094 तथा सीजी 15 एसी 5138 को रोका गया। पुलिस ने जब दोनों वाहनों की तलाशी ली तो भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री अमोनियम नाइट्रेट मिली। इस संबंध में जब वाहन चालक मुन्ना यादव निवासी सोनभद्र उत्तर प्रदेश, ननदेव तिवारी व सूरज कुमार निवासी झारखंड से पूछताछ करते हुए उनसे वैध दस्तावेजों की मांग की गई तो वे कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद पुलिस ने दोनों ट्रक सहित विस्फोटक सामग्रियों को जब्त कर लिया है।
25 लाख की है विस्फोटक सामग्री
पुलिस द्वारा 2 ट्रकों में जब्त विस्फोटक सामग्री की कीमत 25 लाख रुपए बताई जा रही है। वहीं पुलिस द्वारा चालकों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।