ग्राम पंचायत भुनेश्वरपुर के ग्रामीणों द्वारा 3 जून को खाद्यान्न वितरण (Ration distribution) में भारी अनिमियतता बरतने का आरोप लगाते हुए गत वर्ष अगस्त माह में अधिकांश राशनकार्डधारी हितग्राहियों को राशन सामग्री नहीं दिए जाने की शिकायत शंकरगढ़ एसडीएम से कर कार्यवाही की मांग की गई थी।
लेकिन कार्यवाही में लेटलतीफ ी से नाराज भुनेश्वरपुर पंचायत के ग्रामीण किराए के बस सहित अन्य वाहनों में सवार होकर बीते सोमवार को जिला मुख्यालय बलरामपुर पहुंच गए। यहां कलेक्टर रिमिजियुस एक्का से मिलकर राशन की हेराफेरी करने में दोषियों पर कार्यवाही की मांग की गई। फिर कलेक्टर के निर्देश पर जिला खाद्य अधिकारी एसबी कामठे, शंकगढ़ तहसीलदार व खाद्य निरीक्षक शंकरगढ छविला पैकरा द्वारा मामले (CG ration scam) की त्वरित जांच की गई।
यह भी पढ़ें
CG bulldozer: मेडिकल कॉलेज के पास बेशकीमती जमीन पर 8-10 लोगों ने कर रखा था कब्जा, कमिश्नर-एसडीएम ने चलवाया बुलडोजर जांच में सही मिला मामला
जांच में पाया कि माह अगस्त 2023 में पंचायत के केवल 126 राशनकार्डधारी हितग्राहियों को 25 किवंटल खाद्यान्न वितरण किया गया। जबकि शेष 269 राशन कार्डधारी को खाद्यान्न वितरण नहीं किया गया। माह अगस्त के डीओ के अनुसार कुल 122 क्विंटल 81 केजी चावल, 7 क्विंटल 02 केजी चना, 7 क्विंटल 1 केजी नमक, 3 क्विंटल 51 केजी शक्कर का आवंटन प्राप्त हुआ था जिसका भडारण भी किया गया। वितरण के पश्चात 97 क्विंटल 81 केजी चावल जिसका बाजार मूल्य 2 लाख 93 हजार 430, 5 किवंटल 7 केजी चना बाजार मूल्य 25 हजार 200 रुपए, शक्कर 2 क्विंटल 80 केजी बाजार मूल्य 11 हजार 200 रुपए, नमक 5 क्विंटल 59 केजी बाजार मूल्य 11 हजार 180 रुपए की सामग्री का स्टाक उचित मूल्य दुकान में उपलब्ध होना चाहिए था। लेकिन वर्तमान में यह सामग्री वहां उपलब्ध नहीं है।
यह भी पढ़ें
CG gangrape: शादी समारोह से सहेलियों के साथ लौट रही नाबालिग से गैंगरेप, बेहोश हो गई तो हुए फरार, 2 नाबालिग समेत 4 गिरफ्तार 3 लाख 41 हजार रुपए की पहुंचाई क्षति
ग्राम पंचायत भुनेश्वरपुर की सरपंच सविता पैकरा, सचिव रामगहन राम एवं सहायक विक्रता वनस्पति पैकरा द्वारा खाद्यान्न सामग्रियों का गबन कर शासन को 3 लाख 41 हजार 10 रुपए की आर्थिक क्षति पहुंचाई गई है। जिला खाद्य अधिकारी बलरामपुर एसबी कामठे के जांच प्रतिवेदन पर शंकरगढ़ पुलिस ने भुनेश्वरपुर के शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालनकर्ताओं में शामिल सरपंच सविता पैकरा, सचिव रामगहन राम एवं सहायक विक्रेता वनस्पति पैंकरा के खिलाफ धारा (3) (7) इसी एक्ट, 409, 420 के तहत जुर्म दर्ज किया था।
इस मामले में पुलिस ने सचिव रामगहन राम व सहायक विक्रेता वनस्पति पैंकरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि महिला सरपंच की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है।