अंबिकापुर से सहकारिता बैंकों के लिए राजपुर, बलरामपुर होते हुए रामानुजगंज के लिए एटीएम कैश वैन (CG cash van accident on NH) वाहन क्रमांक सीजी04 पीपी 0972 जा रहा था। जैसे ही कैश वैन सेमरसोत रेस्ट हाउस के नजदीक टर्निंग के पास पहुंचा तो तेज बारिश होने के कारण चालक नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित होकर वाहन सडक़ किनारे पलट (Cash van overturned) गया। इससे उसमें सवार चालक, परिचालक, सहयोगी एवं दो गार्ड घायल हो गए।
यह भी पढ़ें
CG road accident: एनएच पर पुलिया से नीचे पलटा ट्रेलर, ड्राइवर-क्लीनर की दबकर मौत, शव निकालने में लगे 4 घंटे सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
सूचना पर हाईवे पेट्रोलिंग की टीम तत्काल घटना स्थल पहुंची और घायलों को मदद कर गाड़ी से निकाला, इसके बाद अपने वाहन में मौजूद फस्र्ट एड किट बॉक्स से उनका प्राथमिक उपचार किया। दुर्घटना में सभी को मामूली चोटें आईं, उन्हें अस्पताल भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी। वहीं दुर्घटना के लगभग 1 घंटे बाद बलरामपुर एवं पस्ता से पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा।
यह भी पढ़ें
Balrampur accident: एनएच पर 2 ट्रकों में जबरदस्त भिड़ंत, ड्राइवर के पीछे की सीट पर सोए क्लीनर की मौत