बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सामरीपाठ थाना क्षेत्र अंतर्गत डूमरखोली पंचायत का सरनाटोली गांव बिरजिया जनजाति बाहुल्य है। यहां का निवासी विनोद बिरजिया पिता खुलू उम्र 35 वर्ष मजदूरी करता था। वह शराब पीने का आदी था।
नशे का शौक पूरा करने के लिए वह गांव में ही किसी के घर का फावड़ा, कुल्हाड़ी सहित अन्य छोटा सामान चोरी कर बेच देता था। इससे लोग परेशान रहते थे। इस बीच विनोद बिरजिया द्वारा गांव के मगधु बिरजिया का महुआ भी चोरी कर लिया था।
इससे वह काफी आक्रोशित था और उसने विनोद की हत्या (CG brutal murder) करने की योजना बना ली। 18 जुलाई को विनोद गांव के मगधु के साथ घूम-घूमकर शराब पी रहा था। फिर देर शाम को मगधु बिरजिया जंगल में बने अपने घर में गया।
यह भी पढ़ें
CG rape and murder: हैवानियत की हद! बलात्कार के बाद महिला की सिर कुचलकर हत्या, प्राइवेट पार्ट में डाल दिया डंडा विनोद को खाने-पीने पर बुलाकर की हत्या
मगधु के जंगल में बने घर में गांव के सुखदेव, हरी, लुपन, खुलेस, पवन बिरजिया, रविंद्र सहित अन्य लोग भी पहुंचे। यहां विनोद बिरजिया को भी खाने-पीने की बात बोलकर बुलाया गया था। यहां कुछ देर बाद मगधु व उसके साथियों ने महुआ चोरी को लेकर पहले विनोद की बेदम पिटाई कर दी। इसके बाद बर्बरता दिखाते हुए दोनों हाथ को कोहनी के समीप से काट दिया। आरोपियों की बर्बरता यही नहीं रूकी, उन्होंने विनोद के प्राइवेट पार्ट को भी काट दिया, इससे कुुछ देर में ही उसकी मौत (CG brutal murder) हो गई।
कटा हुआ हाथ लेकर घूम रहा था मुख्य आरोपी
बताया जा रहा है कि नृशंस वारदात को अंजाम देने के बाद मुख्य आरोपी मगधु बिरजिया विनोद का कटे हुए हाथ को एक झोला में लेकर गांव की तरफ घूम रहा था। दूसरे दिन 19 जुलाई को गांव के रविंद्र से मृतक के पिता को घटना की जानकारी मिली कि उसके बेटे की हत्या कर दी गई है और मगधु उसका कटा हाथ लेकर घूम रहा है। यह भी पढ़ें
CG Double Murder: बजरंग दल के युवा नेता और युवती की जंगल में खून से सनी मिली लाशें, 2 हत्याओं से बलरामपुर में फैली सनसनी