बलरामपुर जिला स्थित जल संसाधन विभाग क्रमांक-2 रामानुजगंज के कार्यपालन अभियंता एनसी सिंह द्वारा 17 मार्च 2023 को तात्कालीन एसडीओ एवं प्रभारी कार्यपालन अभियंता तथा अन्य के खिलाफ (CG Big scam) रामानुजगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
इसमें बताया गया था कि तात्कालीन एसडीओ संजय कुमार ग्रायकर व अन्य द्वारा भू-अर्जन की राशि 8 करोड़ 87 लाख 54 हजार 524 रुपए (CG Big scam) को व्यक्तिगत खातों में गैर नियमावली व अनियमित तरीके से जमा कर गबन कर लिया गया है। रिपोर्ट पर रामानुजगंज पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 409, 120 (बी) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया था।
यह भी पढ़ें
Big fraud: होटल संचालक से 12.35 लाख की ठगी, कहा था- शॉपिंग मॉल बनवा रहा हूं, 2 कमरा आपको भी दूंगा
जांच में ये बात आई सामने
मामले की जांच में ये बात सामने आई कि तात्कालीन एसडीओ संजय कुमार ग्रायकर द्वारा एक संगठित ग्रुप बनाकर अपने कार्यालय के अन्य सहकर्मियों के साथ अपने पदीय प्रभाव का दुरुपयोग किया गया है। उसके द्वारा मार्च 2022 से मई 2022 तक भू-अर्जन की शासकीय राशि को निजी व्यक्तियों के खातों में गैर वित्तीय तरीके से जमा कर गबन (CG Big scam) कर लिया गया है। पुलिस को ये जानकारी विभिन्न विभागों से प्राप्त दस्तावेजों व विभिन्न फर्मों से मिली जानकारी के आधार पर मिली।
यह भी पढ़ें
Thug Ashfaq ulla: महाठग अशफाक ने करीबियों को भी नहीं बख्शा, 1.4 करोड़ रुपए की ठगी का एक और मामला आया सामने
CG Big scam: 1 वर्ष से था फरार
आरोपी 1 वर्ष से फरार चल रहा था। पुलिस द्वारा उसकी खोजबीन की जा रही थी। इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वह रायगढ़ क्षेत्र में देखा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तात्कालीन एसडीओ को हिरासत में लेकर रामानुजगंज थाने पहुंची। पूछताछ में आरोपी (CG Big scam) ने अपने हस्ताक्षर से शासकीय राशि का आहरण कर अनुचित व्यय, बगैर कार्य कराए अनुचित भुगतान, एचआर मद से अधिक राशि का आहरण तथा विभिन्न फर्मों व ठेकेदारों को कूटरचना कर शासकीय राशि का अवैध रूप से भुगतान करना स्वीकार किया।
इस पर पुलिस ने आरोपी संजय कुमार ग्रायकर पिता भरतलाल ग्रायकर, निवासी रेलवे बंगला, जगरनाथ मंदिर के पास रायगढ को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।