bell-icon-header
बलोदा बाज़ार

Renew Ration Card : ऐप के जरिये राशन कार्ड का करें नवीनीकरण, बस इतना बचा है समय… फटाफट करें आवेदन

Renew Ration Card : सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत प्रचलित राशनकार्डो का नवीनीकरण अभियान 25 जनवरी से प्रारंभ हुआ है।

बलोदा बाज़ारFeb 01, 2024 / 05:55 pm

Kanakdurga jha

Renew Ration Card : सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत प्रचलित राशनकार्डो का नवीनीकरण अभियान 25 जनवरी से प्रारंभ हुआ है। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के ऐसे नागरिक पलायन या अन्य किसी कारणवश राज्य से बाहर हैं, उनको राशनकार्ड नवीनीकरण कार्य के लिए घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसे नागरिक अफवाह से सतर्क रहें और अवसरवादियों, बिचौलियों से सावधान रहें।
यह भी पढ़ें

खतरनाक नक्सली बटालियन नंबर का गढ़ है टेकलगुड़ेम, वॉकी टॉकी से हिड़मा कर रहा गाइड… जवानों ने किया बड़ा खुलासा



राशनकार्डो के नवीनीकरण के लिए हितग्राही द्वारा आवेदन 15 फरवरी तक लिया जाएगा। इसमें कम से कम एक सदस्य का ईकेवायसी पूर्ण हो, अत्यधिक वृद्ध तथा शारीरिक रूप से नि:शक्त ऐसे हितग्राही जिनके लिए नामिनी नियुक्त हैं, उन्हें इस प्रावधान से छूट होगा। नवीनीकरण के पश्चात राशनकार्डों का वितरण 1 फरवरी से 29 फरवरी तक किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

आज से महतारी वंदन योजना…. महिलाओं के खाते में हर महीने आएंगे 1200 रूपए, जानें कहां कैसे और कब तक भरें फॉर्म


राशनकार्डधारियों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए राशनकार्डों के समयबद्ध नवीनीकरण के लिए आवेदनों की प्राप्ति खाद्य विभाग द्वारा तैयार एप्प के जरिये की जाएगी। यह एप्प हितग्राही द्वारा अपने मोबाईल में अथवा उचित मूल्य दुकानों में संधारित टैबलेट अथवा दुकान संचालक के पंजीकृत एंड्रायड मोबाईल में डाउनलोड कर इसके जरिए आवेदन कर सकते हैं।

Hindi News / Baloda Bazar / Renew Ration Card : ऐप के जरिये राशन कार्ड का करें नवीनीकरण, बस इतना बचा है समय… फटाफट करें आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.