बलोदा बाज़ार

कोचो के प्रकार में संशोधन, एक्सप्रेस ट्रेनों में एक अतिरिक्त एसी कोच की सुविधा

भींड़ को ध्यान में रखकर यात्रियों के लिए समय-समय पर अतिरिक्त कोचों की व्यवस्था एवं कोचो के प्रकार में संशोधन किया जाता है।

बलोदा बाज़ारDec 30, 2018 / 04:08 pm

Deepak Sahu

कोचो के प्रकार में संशोधन, एक्सप्रेस ट्रेनों में एक अतिरिक्त एसी कोच की सुविधा

भाटापारा/बलौदाबाजार. रेलवे द्वारा एक्सप्रेस ट्रेनों की अलग-अलग श्रेणियों में होने वाली भींड़ को ध्यान में रखकर यात्रियों के लिए समय-समय पर अतिरिक्त कोचों की व्यवस्था एवं कोचो के प्रकार में संशोधन किया जाता है। इसी प्रकार 18241/18242 दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस में संशोधन किया गया। यह संशोधन दुर्ग से 1 जनवरी, 2019 से एवं अम्किापुर से 2 जनवरी, 2019 से किया जा रहा है।

इसी प्रकार रेलवे प्रशासन द्वारा गाडियों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 18241/18242 दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक एसी प्रथम कम एसी टू टायर (एसी प्रथम कम एसी टू टायर) कोच की अतिरिक्त सुविधा प्रदान की जा रही है। यह सुविधा दुर्ग से 01 जनवरी से 30 अप्रैल, 2019 एवं अम्बिकापुर से 02 जनवरी से 01 मई, 2019 तक उपलब्ध रहेगी। इससे इस गाडी के यात्रियों को कम्फर्म सीट की सुविधा प्राप्त होगी। 18241/18242 दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस 01 एसी प्रथम कम एसी टू टायर।

Hindi News / Baloda Bazar / कोचो के प्रकार में संशोधन, एक्सप्रेस ट्रेनों में एक अतिरिक्त एसी कोच की सुविधा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.