scriptFake Currency Notes: किराए के मकान में हो रही थी नकली नोटों की छपाई, 2.32 लाख की जाली करेंसी बरामद | Fake Currency Notes: Printing of fake notes was being | Patrika News
बलोदा बाज़ार

Fake Currency Notes: किराए के मकान में हो रही थी नकली नोटों की छपाई, 2.32 लाख की जाली करेंसी बरामद

Fake Currency Notes: बलौदाबाजार जिले में जाली नोटों की खपत पिछले कुछ दिनों से चर्चा में थी। शनिवार को लवन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया।

बलोदा बाज़ारDec 09, 2024 / 09:39 am

Shradha Jaiswal

FAKE NOTES
Fake Currency Notes: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में जाली नोटों की खपत पिछले कुछ दिनों से चर्चा में थी। शनिवार को लवन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने इनसे 2.32 लाख के नकली नोट बरामद किए हैं। नकली नोट छापने के लिए इन्होनेे रायपुर के भाठागांव में बकायदा किराए का मकान लिया था। यहां नोट छापने के बाद वे इसे बलौदाबाजार जिले के ग्रामीण इलाकों में लाकर खपाते थे।
यह भी पढ़ें

CG Fake Notes News: पोस्ट ऑफिस में 1 लाख रुपए जमा करने पहुंचा था शख्स, गिनती में 500-500 के 58 नोट निकले नकली, गया जेल

CG Fake Currency Notes: 2 जालसाजों से मशीन और 2.32 लाख जब्त

इसके अलावा प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भी सप्लाई करते थे। लवन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार को नगर में जिला सहकारी बैंक के पीछे अंधेरे खंडहर में छापा मारा। यहां दो आरोपियों को पकड़ा गया। ये नकली नोटों को बाजार में खपाने की तैयारी में थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान भुवन साहू उर्फ भूपेश (25) और तुषार साहू उर्फ सोनू (26) के रूप में की गई। दोनों लवन में वार्ड नंबर 7 के निवासी हैं।
पुलिस ने मौके से इन दोनों से 500, 200 और 100 रुपए के नकली नोट बरामद किए। इनकी कुल कीमत 6400 रुपए थी। इसके बाद उनके साथ रायपुर में भाठागांव स्थित उनके निवास जाकर और भी नकली नोट बरामद किए। साथ ही मशीनें और नोट छपाई में इस्तेमाल आने वाला कागज भी जब्त किया। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि के बारे में तुरंत पुलिस को सूचित करें। नकली नोटों के मामलों में भी सतर्क रहने कहा है।

खपाने के लिए नोट प्रदेश के अलग इलाकों में भेजते

पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर एक प्रिंटर मशीन, प्रिंटर कागज और अन्य सामग्री का उपयोग कर नकली नोट छापने का काम किया। यह गिरोह योजनाबद्ध तरीके से नकली नोटों का कारोबार चला रहा था।
आरोपियों ने बताया कि वे 100, 200 और 500 रुपए के नोटों की नकल करते थे । इन्हें बाजार में खपाने के लिए प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर भेजते थे। पुलिस ने इस मामले में एक अन्य आरोपी के होने का भी जिक्र किया है, जो अभी फरार है। उसकी तलाश जारी है।

Hindi News / Baloda Bazar / Fake Currency Notes: किराए के मकान में हो रही थी नकली नोटों की छपाई, 2.32 लाख की जाली करेंसी बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो