scriptVegetables Price: बाप रे! छत्तीसगढ़ में आसमान छू रहे सब्जियों के दाम, बिगड़ा रसोई का बजट | Vegetables Price: Vegetable prices hike in Chhattisgarh | Patrika News
बालोद

Vegetables Price: बाप रे! छत्तीसगढ़ में आसमान छू रहे सब्जियों के दाम, बिगड़ा रसोई का बजट

Vegetables Price in CG: महज एक महीने के अंतराल में हरी सब्जियों के दाम दोगुने हो गए हैं। गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोगों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है…

बालोदJul 12, 2024 / 06:06 pm

चंदू निर्मलकर

CG Vegetable Price hike
Vegetables Price: मानसून की बेरुखी और सब्जियों के बढ़ते दाम ने लोगों को परेशान कर दिया है। टमाटर के अलावा आलू प्याज भी लोगों को खूब रुला रहा है। दाम बढ़ने पूरी तरह से रसोई का बजट बिगड़ गया है। मानसून के बाद सब्जियों के दाम में लगातार बढ़ रहे हैं। महज एक महीने के अंतराल में हरी सब्जियों के दाम दोगुने हो गए हैं। गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोगों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Vegetables Price in CG: मानसून लगने के बाद से

Vegetables Price: साप्ताहिक बाजार के सब्जी विक्रेता तोरण सिन्हा ने बताया कि मानसून लगने के बाद लगातार सब्जियों के दाम में वृद्धि हो रही है। बारिश से सब्जियां खराब होने के कारण आवक कम हो रही है और दाम में वृद्धि हो रही है। मंडी में हम काफी ऊंचे दामों में सब्जी खरीदते हैं। गरीब एवं आम जनता महंगी सब्जी नहीं खरीद सकते, इसलिए हरी सब्जियां की खरीदारी में गिरावट आ रही है।
यह भी पढ़ें

Chemical fruits: बाजार में बिक रहे केमिकल से पके फल, बिगड़ रही सेहत, फल खाने से पहले करें ये काम

Vegetables Price in CG: टमाटर 50 रुपए किलो बिक रहा

कुछ दिनों पहले 20 रुपए किलो बिकने वाली फूलगोभी 80 से 100 रुपए किलो बिक रही है। 10 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर 50 रुपए किलो में बिक रहा है। साथ ही भिंडी, बरबट्टी, करेला, आलू, लौकी, कुहड़ा, कुंदरू, धनिया, मिर्च, प्याज भाजी, लाल भाजी, पालक भाजी सहित अन्य सब्जियों की कीमतों में वृद्धि हुई है।

Vegetables Price: बालोद-गुंडरदेही में सब्जियों के दाम

सब्जियां कीमत प्रति किलो

टमाटर 50 रुपए

करेला 80 रुपए

भिंडी 60 रुपए

कुंदरू 40 रुपए

बरबट्टी 80 रुपए

फूलगोभी 80 से 100 रुपए
लौकी 20 रुपए

प्याज भाजी 120 रुपए किलो

शिमला मिर्च 80 रुपए किलो

पालक भाजी 60 रुपए

Hindi News/ Balod / Vegetables Price: बाप रे! छत्तीसगढ़ में आसमान छू रहे सब्जियों के दाम, बिगड़ा रसोई का बजट

ट्रेंडिंग वीडियो