बालोद

स्कूल जतन योजना के तहत 106 जर्जर भवनों में काम जारी, 42 का शुरू नहीं हुआ काम, 133 और हो गए जर्जर

बालोद जिले में 26 जून से नए शिक्षण सत्र की शुरुआत होगी। इस साल भी बच्चों को जर्जर स्कूलों में बैठना पड़ेगा। शिक्षा विभाग व शासन के दावों के बावजूद अभी तक स्कूलों की मरम्मत व नए स्कूल भवन निर्माण शुरू नहीं हुआ है।

बालोदJun 24, 2024 / 11:22 pm

Chandra Kishor Deshmukh

Dilapidated Building बालोद जिले में 26 जून से नए शिक्षण सत्र की शुरुआत होगी। इस साल भी बच्चों को जर्जर स्कूलों में बैठना पड़ेगा। शिक्षा विभाग व शासन के दावों के बावजूद अभी तक स्कूलों की मरम्मत व नए स्कूल भवन निर्माण शुरू नहीं हुआ है। उम्मीद थी कि नए शिक्षण सत्र शुरू होने से पहले ही भवन बन जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

स्कूल खुलने के पहले पूरी नहीं हुई मरम्मत

स्कूल जतन योजना के तहत इन स्कूलों की मरम्मत की जा रही है, जिसमें से अभी तक 42 स्कूलों में काम शुरू नहीं हुआ है। 106 स्कूलों में काम चल रहा है। स्कूल ही जर्जर हैं तो कैसे स्कूल चलें हम। हालांकि मरम्मत व निर्माण कार्य स्कूल खुलने से पहले ही करा लेने की बात कही जा रही थी।

यह भी पढ़ें

घट रहा गन्ना रकबा, अब एक हजार हेक्टेयर रह गया, धान की खेती में बढ़ा रुझान

चार स्कूल के नए भवन की घोषणा, तीन मेंं काम शुरू नहीं हुआ

दो साल पहले भेंट मुलाकात के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की थी कि पीपरछेड़ी, गुरुर, कमकापार, सांकरा (ज) में नए स्कूल भवन की घोषणा की थी। शासन ने इसके लिए राशि भी जारी कर दी है, लेकिन लोकनिर्माण विभाग ने गुरुर स्कूल को छोड़ बाकी तीन स्कूलों में काम भी शुरू नहीं किया है। चारों स्कूलों के नए भवन निर्माण के लिए कुल 4 करोड़ 84 लाख 64 हजार रुपए की राशि जारी हुई है।

सांकरा (ज) स्कूल में खतरा ही खतरा

जिले के सांकरा (ज) हायर सेकंडरी स्कूल कई साल से जर्जर है। यहां सिर्फ घोषणा चल रही है। घोषणाओं पर अमल नहीं हुआ है। जर्जर स्कूल की छत से लटकते पंखे भी गिर गए। प्लास्टर भी गिर रहा है। कमरों में सीपेज है।

यह भी पढ़ें

लोकार्पण के पहले तेज हवा में उड़ी 12.48 लाख से बने खाद गोदाम की छत

पेड़ के सहारे टिकी छत

इस स्कूल के बाहर एक बड़ा पेड़ है। इसी पेड़ पर गिरता हुआ भवन टिका है। यह पेड़ न होता तो कभी भी भवन ढह जाता। यहां के स्कूली बच्चे डर के साए में पढ़ाई कर रहे हैं। शासन-प्रशासन को इससे कोई मतलब नहीं। यहां छत से प्लास्टर व पंखा गिरने का भी मामला सामने आ चुका है। अब स्कूल भवन निर्माण में देरी समझ से परे है।

958 में से 810 स्कूलों में काम पूरा

स्कूल जतन योजना के तहत जिले के 958 स्कूलों की मरम्मत, अतिरिक्त कमरा निर्माण, शौचालय निर्माण सहित अन्य कार्य कराना था। लगभग दो साल में 810 स्कूलों में काम पूरा हुआ है। 106 स्कूलों में काम जारी है। 42 स्कूल में अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है। इसके अलावा शिक्षा विभाग ने जिले के 133 जर्जर स्कूलों की सूची भी शासन को भेजा है।

यह भी पढ़ें

नीट यूजी की परीक्षा : इस बार दल्लीराजहरा में था सेंटर, 115 परीक्षार्थियों ने दिलाई परीक्षा, 70 रहे अनुपस्थित

सुस्त गति से काम आज तक पूरा नहीं हो सका

शिक्षा विभाग व लोक निर्माण विभाग की साफ लापरवाही देखी जा रही है। आरईएस एवं लोक निर्माण विभाग को ही स्कूलों की मरम्मत का जिम्मा दिया गया है। सुस्त गति के कारण आज तक काम पूरा नहीं हो पाया है।

किस ब्लॉक में कितने स्कूल हैं जर्जर

ब्लॉक – जर्जर स्कूल
बालोद – 36
गुरुर – 30
गुंडरदेही – 46
डौंडीलोहारा – 10
डौंडी – 11
(इन कुल 133 जर्जर स्कूलों की मरम्मत के लिए शासन को पत्र भेजा गया है।)

फैक्ट फाइल

जिले में कुल स्कूल – 1402
प्राथमिक स्कूल – 816
माध्यमिक स्कूल – 408
हाई स्कूल – 45
हायर सेकंडरी स्कूल – 133

ईई ने नहीं रिसीव की कॉल

इस मामले में लोक निर्माण विभाग के ईई मधेश्वर प्रसाद से जानकारी लेने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

30 जून तक काम पूरा करने के निर्देश

बालोद डीईओ पीसी मरकले ने कहा कि स्कूल जतन योजना के तहत 30 जून तक काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। जिन स्कूलों के लिए नए भवन बनाना है, आखिर काम क्यों रुका हुआ है। लोक निर्माण विभाग से जानकारी ली जाएगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Balod / स्कूल जतन योजना के तहत 106 जर्जर भवनों में काम जारी, 42 का शुरू नहीं हुआ काम, 133 और हो गए जर्जर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.