पर्व को लेकर बाजार भी गुलजार
पर्व को लेकर पूजा सामग्री का बाजार भी गुलजार है। यहां बस संचालकों की मनमानी व परिवहन विभाग की लापरवाही भी देखने को मिल रही है। बीते साल जिले में बस दुर्घटना भी हुई थी। बावजूद बसों में यात्रियों को ठूस-ठूंस कर भरा जा रहा है। परिवहन विभाग मूकदर्शक बना हुआ है। अभी कुछ दिन ऐसे ही हालात बने रहने के आसार हैं। क्षमता से अधिक यात्री बसों में बैठाकर ले जाने से कभी भी बड़ी घटना घट सकती है। यह भी पढ़ें
पसरा लगाने वाले कारोबारी चबूतरे में बैठने को तैयार नहीं, बाजार की समस्या जस की तस
आरटीओ विभाग भी शांत
इधर आरटीओ विभाग भी शांत है। वाहनों की स्थिति क्या है इनकी जानकारी तक नहीं ले रहा है। वहीं बस स्टैंड में यात्रियों की सुरक्षा व सुविधाएं लचर हैं। सुरक्षा व असामाजिक तत्व की निगरानी के लिए कोई व्यवस्था नहीं है।बस स्टैंड में नहीं लगा कैमरा, पुलिस सहायता केंद्र भी ठंडे बस्ते में
नगर पालिका ने बस स्टैंड में बीते साल रंग रोगन कराया, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से विशेष पहल नहीं की। पहले कैमरे लगाए गए थे, लेकिन खराब होने के बाद दो साल से कैमरे निकाल दिए गए। दोबारा कैमरे नहीं लगाए गए। बस स्टैंड में भीड़ रहती है और असामाजिक तत्व भी रहते हैं। इन लोगों पर निगरानी के लिए पुलिस टीम एवं कैमरे लगाने की जरूरत है। नगर पालिका ने यहां पुलिस सहायता केंद्र खोलने की योजना बनाई है। आज तक सुविधा नहीं मिल पाई है। यह भी पढ़ें