खत्म होने पर गाली दी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पेट्रोल पंप के कर्मचारी लाकेश कुमार साहू ने बताया कि 7 फरवरी को ग्राम बेलौदी निवासी रामकुमार साहू के बेटे युवराज साहू की शादी में दोस्त डिकेन्द्र कुमार साहू, लाकेश कुमार उर्फ लक्की साहू, कुलदीप, हेमेश्वर साहू, बाल्मिकी साहू टैंट और डीजे लगाने के लिए गए थे। वहां गांव के शंभु साहू, युवराज साहू व डामन साहू ने खाना बनाने का ठेका लिया था। रात 10.30 बजे रामकुमार साहू के साढू भाई और डामन, युवराज के साथ गुलाब जामुन मांगने की बात पर विवाद हो रहा था।
यह भी पढ़ें
हैवानियत की हदें पार! चाचा ने 6 साल की बच्ची को बनाया अपना शिकार, पहले खेत में किया दुष्कर्म फिर…फरार
इस दौरान हेमेश्वर साहू पिकअप लाने बाहर जा रहा था, तब डामन साहू और युवराज साहू ने हेमेश्वर साहू से मारपीट की। बीच-बचाव करने पहुंचा तो शंभु साहू ने पकड़ा फिर डामन साहू, युवराज साहू और अन्य 2-3 लोगों ने गाली गलौज कर मारपीट की। वहीं युवराज कुमार साहू ने बताया कि पार्टी में खाना बनाने का ऑर्डर लिया था। मेहमान खाना खा रहे थे। रात 12 बजे रामकुमार साहू का साढू भाई खाना के स्टॉल के पास आया और गुलाब जामुन मांगने लगा। गुलाब जामुन नहीं था। इससे वह विवाद करने लगा। छोटा भाई डामन लाल साहू स्टॉल के पास बैठा था, तब रामकुमार साहू का साढ़ू भाई आया और गाली गलौज करके मारपीट करने लगा। जान बचाने के लिए भागते हुए घर पहुंचे। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।