scriptघर से धमतरी जाने के लिए निकली महिला नहीं लौटी, बोरी में मिली लाश | Patrika News
बालोद

घर से धमतरी जाने के लिए निकली महिला नहीं लौटी, बोरी में मिली लाश

बोरी में भरी महिला की लाश गुरुर-सनौद मुख्य मार्ग में ग्राम तितुरगहन के पास खेत में मिली। बोरी के आसपास श्वान मंडरा रहे थे, जिसे देख राहगीरों को आशंका हुई, तब उन्होंने नजदीक के सनौद थाने में सूचना दी।

बालोदMay 06, 2024 / 12:09 am

Chandra Kishor Deshmukh

बोरी में भरी महिला की लाश गुरुर-सनौद मुख्य मार्ग में ग्राम तितुरगहन के पास खेत में मिली। बोरी के आसपास श्वान मंडरा रहे थे, जिसे देख राहगीरों को आशंका हुई, तब उन्होंने नजदीक के सनौद थाने में सूचना दी।

crime news बोरी में भरी महिला की लाश गुरुर-सनौद मुख्य मार्ग में ग्राम तितुरगहन के पास खेत में मिली। बोरी के आसपास श्वान मंडरा रहे थे, जिसे देख राहगीरों को आशंका हुई, तब उन्होंने नजदीक के सनौद थाने में सूचना दी। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर कुत्ते की मदद से बोरी का अवलोकन करने के बाद उसे खोलकर देखा तो उसमें एक महिला की लाश थी। लाश की पहचान विकासखंड के ही ग्राम रमतरा निवासी भेश्वरी साहू 32 वर्ष के रूप में हुई है। महिला के पैर के बंधे होने की बात सामने आ रही है।

यह भी पढ़ें

दसवी व बारहवीं के परीक्षा परिणाम आने से पहले शिक्षा विभाग स्टूडेंट्स व पालकों से करेगा बात

महिला अपने पति से अलग रह रही थी

ग्राम रमतरा से घटना स्थल की दूरी लगभग 15 किलोमीटर है। ग्राम रमतरा के ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला शनिवार को सुबह घर से धमतरी जाने के नाम से निकली थी उसके बाद वह नहीं लौटी। उसकी लाश बोरी में भरी हुई मिली। उसके तीन छोटे बच्चे हैं। महिला बीते कुछ दिनों से अपने पति से अलग रह रही थी। आशंका व्यक्त की जा रही है कि महिला की हत्या अन्य जगह में करने के बाद उसे बोरी में भरकर तितुरगहन के पास फेंका गया होगा। मामले में पुलिस द्वारा उसके पति के मोबाइल को जब्त करने की बात सामने आई है। मामले में डॉग स्क्वायड, फारेंसिंक विशेषज्ञ की टीम भी कार्य कर रही है। बताते हैं कि अब तक पुलिस को कोई पुख्ता सुराग नहीं मिला है। पुलिस पड़ताल जारी है।

यह भी पढ़ें

नीट एग्जाम में बांटे गलत पेपर, 35 मिनट बाद सही पर्चा दिया, हल करने नहीं दिया अतिरिक्त समय, मचा हंगामा

Hindi News/ Balod / घर से धमतरी जाने के लिए निकली महिला नहीं लौटी, बोरी में मिली लाश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो