बालोद

चार जिलों में चोरी करने वाला चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, जीजा चलाता था ट्रक, साले करते थे चोरी

पुलिस ने बालोद सहित राजनांदगांव, बेमेतरा व दुर्ग जिले में चोरी के कुल 11 मामले को अंजाम देने वाले चोर गिरोह के 6 आरोपी को गिरफ्तार किया है।

बालोदJul 28, 2021 / 05:05 pm

Dakshi Sahu

चार जिलों में चोरी करने वाला चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, जीजा चलाता था ट्रक, साले करता थे चोरी

बालोद/ भिलाई. जिस चोर गिरोह की तलाश चार जिले की पुलिस कर रही थी, उसे बालोद पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने बालोद सहित राजनांदगांव, बेमेतरा व दुर्ग जिले में चोरी के कुल 11 मामले को अंजाम देने वाले चोर गिरोह के 6 आरोपी को गिरफ्तार किया है। चार दुर्ग व एक बेमेतरा का है। इन शातिर चोरों को पकडऩे अर्जुन्दा थाना प्रभारी कुमार गौरव व उनकी टीम का महत्वपूर्ण भूमिका रही है। लगातार 5 दिनों की मेहनत के बाद ये चोर पुलिस के हत्थे चढ़े। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोना, चांदी के जेवरात, 6 नग चांदी का सिक्का, चेन, 3 नग मोटर साइकिल, कलर टीवी 32 इंच, कढ़ाई, सिलाई मशीन कुल लगभग 5 लाख का सामान बरामद किया। सभी आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
जीजा चलाता था ट्रक, साले करते थे चोरी
एएसपी डीआर पोर्ते ने बताया कि आरोपी बहुत शातिर हैं। इन चोरी की घटना में सगे जीजा-साले भी शामिल थे। आरोपी तिलेश्वर वर्मा व उसका ***** रमेश वर्मा गिरोह के प्रमुख हैं। तिलेश्वर ट्रक चालक था व रमेश हेल्परी करता था।
ये हैं आरोपी
हर्षित नागरे उर्फ ऋषि पिता राजकुमार (19) निवासी पुराना गंज मंडी के पीछे मीलपारा दुर्ग थाना-कोतवाली थाना जिला दुर्ग।
तिलेश्वर वर्मा उर्फ छोटू पिता गोवर्धन वर्मा (27) निवासी बंबई मील के पीछे मीलपारा दुर्ग थाना-कोतवाली थाना जिला दुर्ग।
अजय पटेल पिता कमलेश पटेल (22) निवासी ग्राम दनिया थाना-बोरी, जिला दुर्ग।
भुनेश्वर वर्मा पिता स्व. खेदराम वर्मा (38) निवासी ग्राम परपोड़ा थाना-साजा जिला बेमेतरा।
रमेश वर्मा पिता गोवर्धन वर्मा (32) निवासी बंबई मील के पीछे मील पारा दुर्ग थाना-कोतवाली थाना जिला दुर्ग,
राजेश्वर यादव उर्फ छोटू पिता द्वारका यादव (24) निवासी डिपरापारा दुर्ग थाना-कोतवाली थाना जिला दुर्ग शामिल हैं।

Hindi News / Balod / चार जिलों में चोरी करने वाला चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, जीजा चलाता था ट्रक, साले करते थे चोरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.