समिति प्रबंधक भी परिवहन की मांग कर रहे
जिन खरीदी केंद्रों में अधिक धान जाम है, वहां के समिति प्रबंधक भी तत्काल धान का परिवहन करने की मांग कर रहे हैं। वहीं डीएमओ की माने तो आने वाले दिनों में ज्यादा धान का परिवहन होगा। हमारी तैयारी पूरी है। यह भी पढ़ें
धान खरीदी केंद्रों में पुराने बारदाने की कमी, किसानों से 25 रुपए में मंगाए जा रहे पुराने जूट के बारदाने मिलेंगे
48 केंद्रों के लिए काटा 1.16 हजार क्विंटल का टीओ
डीएमओ सौरभ भारद्वाज ने बताया कि धान का परिवहन में तेजी आएगी। वर्तमान में 48 केंद्रों के लिए एक लाख 16 हजार 770 क्विंटल धान का टीओ काटा गया है। अभी परिवहन सिर्फ संग्रहण केंद्रों में ही किया जाएगा। मिलर्स ने धान परिवहन व कस्टम मिलिंग के लिए पंजीयन नहीं कराया है। यह भी पढ़ें