बालोद

Lok Sabha Election 2024: इस सीट के ग्रामीण वोटरों को रिझाने में प्रत्याशियों के छूट रहे पसीने

CG Election 2024: इस लोकसभा 16 लाख मतदाता मतदान करेंगे। जिले के मतदाताओं को भाजपा -कांग्रेस व हमर राज पार्टी के प्रत्याशियों के चेहरे याद हैं, लेकिन अन्य प्रत्याशियों को देखा तक नहीं है।

बालोदApr 10, 2024 / 12:45 pm

Shrishti Singh

CG Lok sabha elections 2024: लोकसभा चुनाव को दो सप्ताह बचे हैं। कांकेर लोकसभा के लिए मैदान में 9 प्रत्याशी हैं। हर गांव में जाकर मतदाताओं से सम्पर्क करना उनके लिए चुनौती बन गई है। बचे दिनों में बालोद जिले की तीन विधानसभा, कांकेर जिले की तीन, धमतरी जिले की एक एवं कोंडागांव जिले की एक विधानसभा के हर गांव में पहुंचना है। प्रत्याशी अपने तरीके से चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
इस लोकसभा 16 लाख मतदाता मतदान करेंगे। जिले के मतदाताओं को भाजपा -कांग्रेस व हमर राज पार्टी के प्रत्याशियों के चेहरे याद हैं, लेकिन अन्य प्रत्याशियों को देखा तक नहीं है। ये प्रत्याशी बालोद जिले की विधानसभा में प्रचार करने नहीं पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें

सनातन विरोधियों को CM का जवाब, आदिवासी से बड़ा कोई हिंदू नहीं

कांकेर लोकसभा की 8 विधानसभा में कुल 16 लाख 50 हजार 692 मतदाता है। सबसे अधिक मतदाता गुंडरदेही विधानसभा में है। यहां कुल 2 लाख 44 हजार 377 मतदाता मतदान करेंगे। सबसे कम मतदाता कांकेर जिले की अंतागढ़ विधानसभा में एक लाख 76 हजार 866 मतदाता हैं। संजारी बालोद में 2 लाख 25 हजार 240 मतदाता, डौंडीलोहारा विधानसभा में 2 लाख 19 हजार 405, भानुप्रतापपुर में 2 लाख 2 हजार 348, कांकेर विधानसभा में एक लाख 82 हजार 246, केशकाल विधानसभा में 2 लाख 5 हजार 545 एवं सिहावा विधानसभा में एक लाख 94 हजार 665 मतदाता मतदान करेंगे।
बालोद जिले की तीनों विधानसभा की बात करें तो अभी तक भाजपा के भोजराज नाग, कांग्रेस के बीरेश ठाकुर व हमर राजपार्टी के विनोद नागवंशी ही चुनावी प्रचार में दिखे, लेकिन ये प्रत्याशी भी तीनों विधानसभा के हर गांव में नहीं पहुंच पाए।
लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी सबसे अधिक प्रचार कांकेर जिले की तीनों विधानसभा, केशकाल व सिहावा में चल रहा है। इस पांच विधानसभा में सबसे अधिक मतदाता हैं। हालांकि समय अनुसार सभी विधानसभा में जाकर चुनाव प्रचार करने एवं मतदाताओं से मिलाकर समर्थन मांगने की कोशिश कर रहे है। जहां प्रत्याशी नहीं पहुंच पा रहे हैं, वहां कार्यकर्त्ता पहुंचकर जनसमर्थन मांग रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Kumhari bus accident: डिप्टी CM विजय शर्मा बस हादसे के पीड़ितों से मिलने एम्स पहुंचे, देखें VIDEO

संबंधित विषय:

Hindi News / Balod / Lok Sabha Election 2024: इस सीट के ग्रामीण वोटरों को रिझाने में प्रत्याशियों के छूट रहे पसीने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.