पानी को नदी में छोड़ा जा रहा
शुक्रवार को तांदुला के इस मुख्य गेट की मरम्मत करने टीम आई। मरम्मत के बाद भी लीकेज पूरी तरह से बंद नहीं हुआ है। हालांकि पानी का रिसाव कम हुआ है। निकल रहे पानी को तांदुला नदी में छोड़ा गया है। जलाशय लबालब भरा है। ऐसे में पानी का दबाव भी ज्यादा है। यह भी पढ़ें
मां मेरा क्या कसूर.. नेवारीखुर्द में बाड़ी में अपनी नवजात बच्ची को मां ने छोड़ा, पुलिस कर रही जांच
कुछ साल पहले जलाशय खाली कर बनाया था मुख्य गेट
जबसे तांदुला जलाशय बना है, तब से पहली बार तांदुला को 2021-22 में खाली कराया गया था। मुख्य गेट काफी खराब हो गया था, जिसे बदलने खाली कराया गया था। मुख्य गेट की मरम्मत के कुछ साल बाद फिर से लीकेज होने लगा है।कही ज्यादा परेशानी न हो, इसलिए रोज मांग रहे रिपोर्ट
तांदुला के मुख्य गेट में रिसाव होने से सिंचाई विभाग चिंतित है, लेकिन दावा भी कर रहा है कि जल्द गेट को पूरी तरह से ठीक कर लिया जाएगा। सिंचाई विभाग आदमाबाद के कर्मचारियों से रोज गेट के बारे में जानकारी मांगी जा रही है। यह भी पढ़ें