bell-icon-header
बालोद

CGPSC Exam 2024: परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों के चेहरे में दिखा तनाव, सरकार को परेशानी बताकर की यह अपील

Chhattisgarh News: रविवार को अधिकारी बनने जिलेभर से 3149 युवाओं ने पीएससी की परीक्षा दी। जिले में इसके लिए 10 केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों को देख परीक्षार्थियों के चेहरे खिले नजर आए। परीक्षार्थियों में चिंता का कारण भी देखने को मिला।

बालोदFeb 12, 2024 / 03:47 pm

Shrishti Singh

CGPSC Exam 2024: परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों के चेहरे में दिखा तनाव, सरकार को परेशानी बताकर की यह अपील

बालोद। रविवार को अधिकारी बनने जिलेभर से 3149 युवाओं ने पीएससी की परीक्षा दी। जिले में इसके लिए 10 केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों को देख परीक्षार्थियों के चेहरे खिले नजर आए। परीक्षार्थियों में चिंता का कारण भी देखने को मिला। चिंता इस बात की थी पूर्व सरकार में हुए पीएससी घोटाले की तरह इस साल भी घोटाला न हो। परीक्षार्थियों ने सरकार से अपील की कि किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकी जाए।
यह भी पढ़ें

दहेज प्रताड़ना से तंग आकर न्याय की गुहार लगा रही गर्भवती महिला, बोली-पहले मेरे साथ दुर्व्यवहार किए फिर….

हमें उम्मीद पारदर्शिता के साथ हुई परीक्षा

परीक्षार्थी डीकेश मंडावी, अतुल, रागनी ने कहा कि प्रश्न अच्छा पूछा गया था। प्रश्न देखकर लग रहा है कि परीक्षा पारदर्शिता होगी। बस प्रतियोगी परीक्षा में कोई गड़बड़ी न हो।
यह भी पढ़ें

5 साल तक फ्री में मिलेगा राशन, बजट में हुई थी इस योजना की घोषणा… जानिए कैसे उठाए लाभ

दो पाली में हुई परीक्षा

परीक्षा दो पाली में हुई। पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे व दूसरी पाली दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक हुई। परीक्षा की मॉनीटरिंग के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। इस परीक्षा में कहीं भी नकल प्रकरण नहीं पाया गया।

Hindi News / Balod / CGPSC Exam 2024: परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों के चेहरे में दिखा तनाव, सरकार को परेशानी बताकर की यह अपील

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.