अर्जुंदा पुलिस के मुताबिक प्रार्थी कमल किशोर सिन्हा पिता डोमार सिंह सिन्हा (28) ग्राम नवागांव डुंडेरा लिखित आवेदन दिया। इसमें ग्राम रौना निवासी रेखलाल प्रजापति पिता हेमलाल (35) एवं ग्राम चीचलगोंदी निवासी कलीराम पारकर पिता जगन्नाथ पारकर (45) ने चारामा में अपने आप को रेत खदान व नेवारीकला (बालोद) में रेत खदान होने की जानकारी दी। प्रार्थी ने मटेरियल सप्लायर का नया कार्य करने एवं डंपर गाड़ी में रेत सप्लाई के नाम से 1 लाख 10 हजार नगदी कलीराम और 3 लाख 20 हजार रुपए रेखलाल को फोन पे किया है। कुल 4 लाख 50 हजार दिए।
यह भी पढ़ें
CG Fraud Case: अपराध का बदला ट्रेंड! अब शातिर इस तरह कर रहे लाखों की ठगी, आरोपियों तक नहीं पहुंच पा रही पुलिस
मुखबिर की सूचना पर किया गिरफ्तार
शिकायत के बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी रेखलाल प्रजापति को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। बताया कि कलीराम पारकर के साथ मिलकर ग्राम नवागांव के कमल किशोर सिन्हा को कम दाम में रेत दिलाने का झांसा देकर धोखाधड़ी की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।इससे सम्बन्धित खबरें यहां पढ़े
1. 9 लाख से अधिक की धोखाधड़ी करने का आरोपी गिरफ्तार, ऐसे हुआ मामले का खुलासा… बेमेतरा से एक बड़ा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ऑडिट के दौरान खाते से 9 लाख से अधिक की राशि का घपला किया गया है। यहां पढ़े पूरी खबर… 2. एक-दो नहीं, पूरे 32 जामताड़ा…देश के 8 राज्य बने साइबर क्राइम का गढ़ छत्तीसगढ़ के साथ ही देशभर में पिछले कुछ सालों में साइबर अपराध के प्रकरण तेजी के साथ बढ़े हैं। शुरुआत में झारखंड के जामताडा़ जिले में ठगी करने वाला गिरोह चल रहा था। लेकिन, अब यह देशभर के 7 राज्यों के 20 शहरों तक फैल चुका है। यहां पढ़े पूरी खबर…