scriptBallia Crime: छात्र की चोटी काटना शिक्षक को पड़ा भारी, दर्ज हुआ मुकदमा | student's | Patrika News
बलिया

Ballia Crime: छात्र की चोटी काटना शिक्षक को पड़ा भारी, दर्ज हुआ मुकदमा

सेंट मेरिज स्कूल में 2 मई को प्रधानाध्यापक व कक्षाध्यापक द्वारा एक हिंदु छात्र के बाल की चुटिया (शिखा) को कैंची से काटने के मामला सामने आया।

बलियाMay 06, 2024 / 10:39 am

Abhishek Singh

ballia news

ballia news

बलिया: रसड़ा में छात्र का कैंची से चोटी काटने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर हिंदु संगठनों के विरोध तथा पीड़ित छात्र के पिता की तहरीर पर पुलिस ने प्रधानाध्यापक व कक्षाध्यापक कार्रवाई की।
आपको बता दे कि रसड़ा-नगरा मार्ग के राघोपुर-रसड़ा में स्थित सेंट मेरिज स्कूल में 2 मई को प्रधानाध्यापक व कक्षाध्यापक द्वारा एक हिंदु छात्र के बाल की चुटिया (शिखा) को कैंची से काटने के मामला सामने आया। जिसमें पीड़ित छात्र के पिता की तहरीर पर तथा हिंदु संगठनों का स्कूल के प्रति सनातन विरोधी कार्य करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए रसड़ा पुलिस शनिवार की देर रात प्रधानाध्याक व कक्षाध्यापक, नाम व पता अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल की कार्रवाई तेज कर दी है।
रसड़ा नगर के बनियाबांध निवासी पीड़ित कक्षा चार के छात्र के पिता विवेकानंद सिंह ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि दो मई 2024 को मेरा पुत्र प्रभाकर सिंह विद्यालय गया हुआ था। इस बीच कक्षाध्यापक द्वारा विद्यालय का कायदा कानून बताते हुए मेरे पुत्र की चुटिया को कैंची से काट दी गई और हिदायत दी गई कि टीका लगाकर भी यहां आना सख्त मना है। घटना की जानकारी होने पर मेरी पत्नी विद्यालय पहुंची तो प्रधानाध्यापक द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया।

इस घटना का पता चलते ही हिंदु संगठनों ने इसका पुरजोर विरोध कर विद्यालय के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मामले को तूल पकड़ते देख पुलिस ने दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाया और घटना की पूरी जानकारी ली। शुरूआती दौर में प्रभारी निरीक्षक क्षितिज तिवारी ने कहा कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया किंतु देर रात प्रधानाध्यापक व कक्षाध्यापक के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया। सेंट मेरिज स्कूल राघोपुर की प्रधानाध्यापक मर्सी दास ने छात्र के चुटिया काटे जाने के आरोप को एक सिरे से नकारते हुए कहा कि यह विद्यालय को बदनाम करने की साजिश की गई है और जांच में वास्तविक सच्चाई सबके सामने आ जाएगी। विद्यालय के प्रबंधक जान अब्राह्म ने कहा कि मामला संज्ञान में हैं और इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News/ Ballia / Ballia Crime: छात्र की चोटी काटना शिक्षक को पड़ा भारी, दर्ज हुआ मुकदमा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो