bell-icon-header
बलिया

Loksabha Election: अखिलेश यादव बोले- “इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर अग्निवीर योजना समाप्त होगी”

बलिया: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 71 लोक सभा क्षेत्र सलेमपुर से इंडिया गठबन्धन के प्रत्याशी रमाशंकर विद्यार्थी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा गरीबों, असहायों व निर्बलों पर तो बुल्डोजर चलवा दे रही है, लेकिन पेपर लीक मामले में उसका […]

बलियाMay 26, 2024 / 10:44 pm

Abhishek Singh

बलिया: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 71 लोक सभा क्षेत्र सलेमपुर से इंडिया गठबन्धन के प्रत्याशी रमाशंकर विद्यार्थी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा गरीबों, असहायों व निर्बलों पर तो बुल्डोजर चलवा दे रही है, लेकिन पेपर लीक मामले में उसका बुल्डोजर उन दोषियों को चिन्हित कर क्यों नही चलवाया? कहा कि 400 पार का नारा देने वाली एनडीए गठबन्धन का मतलब वह खुद 543 में 400 घट कर 143 पर सिमट जायेगी।

अखिलेश ने कहा कि देश के अन्दर 20 लाख नौकरियां रिक्त पड़ी हैं। इंडिया गठबन्धन की सरकार बनने पर उन्हें भरने का काम किया जायेगा। इस समय डीजल, पेट्रोल, सिलिण्डर, वाहन, खाद्यान्नों के दाम चरम पर बढ़े हुए हैं, जिससे आम जनता त्राहि-त्राहि करने लगी है। कहा कि संविधान बदलने की बात कह रहा था, जनता अब उनको खुद बदलने जा रही है।

नौजवानों के मुद्दे पर अखिलेश ने की बात

कोरोना वैक्सिन की चर्चा करते हुए कहा कि वैक्सिन बनाने वाली कम्पनी से सरकार के लोगों ने पैसा भी वसूल लिया। वैक्सिन में जब दोष मिला तो कम्पनी अब कहने लगी कि हम उसे वापस ले लेगें। सवाल किया कि जो वैक्सिन शरीर में लग गयी भला वह कैसे वापस होगी।
कहा कि देश के 60 लाख नौजवानों का भविष्य अंधकारमय है। तर्क देते हुए कहा कि इसके कारण 2.80 लाख मत प्रत्येक लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से इनका कम हो गया।
पूर्वांचल में नौजवानों की चर्चा करते हुए कहा कि काफी परिश्रम के बाद नौजवान देश सेवा के लिए सेना, पुलिस व अन्य जगहों के लिए नौकरी हेतु प्रयास करता है किन्तु अग्निवीर के नाम पर सेना की नौकरी सीमा इस सरकार ने केवल 4 वर्ष के लिए कर दिया। यदि इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो अग्नि वीर को समाप्त करेगें। और सेना की भर्ती में आयु में भी छूट देने का काम किया जायेगा।

किसानों की कर्जमाफी का मुद्दा अखिलेश ने उठाया


सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस प्रकार बड़े-बड़े उद्योगपति व कारोबारियों के 25 लाख रुपये का कर्ज माफ कर दिया, वहीं यदि हमारी गठबन्धन की सरकार बनती है तो किसानों का कर्ज माफ करने का काम करेगे। डबल इंजन की सरकार जो विकास की बात करती है। देवरिया सलेमपुर आते आते इंजन उनका क्यों फेल मर जाता है। उन्होने भाजपा सरकार को झूठों की संज्ञा देते हुए कहा कि इसके कारण जनता का गुस्सा 7 वें आसमान पर है। देश में इंडिया गठबंधन की सरकार पूर्ण बहुमत से बनने का दावा भी किया।
बलिया से संतोष शर्मा की रिपोर्ट

Hindi News / Ballia / Loksabha Election: अखिलेश यादव बोले- “इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर अग्निवीर योजना समाप्त होगी”

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.