scriptBulldozer Action: बलिया में लगातार गरज रहा प्रशासन का बुल्डोजर, मची अफरा तफरी | Bulldozer Action: Administration's bulldozer is continuously roaring in Ballia, causing chaos | Patrika News
बलिया

Bulldozer Action: बलिया में लगातार गरज रहा प्रशासन का बुल्डोजर, मची अफरा तफरी

Bulldozer Action in Ballia: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में प्रशासन का बुल्डोजर लगातार गरज रहा है। जिलाधिकारी के निर्देश पर बलिया के सभी नगर पंचायतों में अतिक्रमण हटाओ अभियान में रेहड़ी पटरी वालों की दुकानें सड़क के किनारे से हटाई जा रहीं हैं। प्रशिक्षु एसडीएम के नेतृत्व में जिले के अधिकारियों ने टीडी कॉलेज […]

बलियाDec 10, 2024 / 04:46 pm

Abhishek Singh

Ballia news

बलिया में चल रहा प्रशासन का बुलडोजर

Bulldozer Action in Ballia: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में प्रशासन का बुल्डोजर लगातार गरज रहा है। जिलाधिकारी के निर्देश पर बलिया के सभी नगर पंचायतों में अतिक्रमण हटाओ अभियान में रेहड़ी पटरी वालों की दुकानें सड़क के किनारे से हटाई जा रहीं हैं। प्रशिक्षु एसडीएम के नेतृत्व में जिले के अधिकारियों ने टीडी कॉलेज से ओवरब्रिज तक सड़क के किनारे फैले अतिक्रमण को हटवाया वहीं पटरी पर खड़े वाहनों का चालान भी किया। इसके साथ ही अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी देते हुए बताया गया कि वो अपनी निजी भूमि पर ही अपनी दुकानें लगाएं अन्यथा की स्थिति में अगली बार अतिक्रमण की जद में पाए जाने पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नगर प्रशासन ने 85 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला।
वहीं बैरिया में भी अतिक्रमण के खिलाफ बुल्डोजर अभियान शुरू किया गया। उपजिलाधिकारी बैरिया के नेतृत्व में सड़क की पटरियों से अतिक्रमण हटाया गया। सोमवार को साप्ताहिक बंदी के बाद भी प्रशासन का बुल्डोजर देखते ही दुकानदारों ने खुद ही अतिक्रमण हटाने का काम शुरू कर दिया। कई जगहों पर लोगों ने इसका विरोध भी किया परंतु प्रशासन के आगे उनकी एक न चल पाई। वहीं बेल्थरा रोड में भी एसडीएम निशांत उपाध्याय की देख देख में चौधरी चरण सिंह तिराहा से मानस मंदिर तक सड़क के किनारे अतिक्रमण को हटाया गया।

डीएम के निर्देश के बाद भी सिकंदरपुर में नहीं चला अभियान

जिलाधिकारी के निर्देश के बावजूद नगर पंचायत सिकंदरपुर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान नहीं चलाया गया। इसके चलते सड़क के किनारे ठेले और दुकानदारों को अतिक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। संपूर्ण समाधान दिवस पर नगर निवासी अधिवक्ता जितेश वर्मा ने इसके लिए कई बार आवेदन दिया है। बस स्टेशन चौराहे से जलपा चौक तक जाने वाली सड़क पर ज्यादा अतिक्रमण है।

Hindi News / Ballia / Bulldozer Action: बलिया में लगातार गरज रहा प्रशासन का बुल्डोजर, मची अफरा तफरी

ट्रेंडिंग वीडियो