वहीं बैरिया में भी अतिक्रमण के खिलाफ बुल्डोजर अभियान शुरू किया गया। उपजिलाधिकारी बैरिया के नेतृत्व में सड़क की पटरियों से अतिक्रमण हटाया गया। सोमवार को साप्ताहिक बंदी के बाद भी प्रशासन का बुल्डोजर देखते ही दुकानदारों ने खुद ही अतिक्रमण हटाने का काम शुरू कर दिया। कई जगहों पर लोगों ने इसका विरोध भी किया परंतु प्रशासन के आगे उनकी एक न चल पाई। वहीं बेल्थरा रोड में भी एसडीएम निशांत उपाध्याय की देख देख में चौधरी चरण सिंह तिराहा से मानस मंदिर तक सड़क के किनारे अतिक्रमण को हटाया गया।