बलिया

Ballia News: खेत से किसान को उठा ले गई पुलिस, बैरक में बंद कर वसूले पैसे एसपी ने दो कांस्टेबल को किया सस्पेंड, मुकदमा दर्ज

Ballia News: बलिया एसपी की कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। किसान को डरा धमका कर वसूली के मामले में एसपी ने दो पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। किसान की तहरीर पर दोनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

बलियाNov 28, 2024 / 01:35 pm

Mahendra Tiwari

पुलिस अधीक्षक बलिया

Ballia News: बलिया जिले में दो पुलिस कर्मियों का एक शर्मनाक कारनामा सामने आया है। खेत में काम कर रहे एक किसान को पुलिसकर्मी पकड़कर थाने ले गए। बैरक में ले जाकर डरा धमका कर किसान से पैसे वसूल किया। किसान की शिकायत पर एसपी ने इस मामले में क्षेत्राधिकारी से जांच कराई। सीओ की जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी दोनों पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। किसान की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
Ballia News: बलिया जिले के नरही थाना के गांव भरौली के रहने वाले किसान रुदल यादव पुत्र हरेंद्र यादव अपने खेत में काम कर रहे थे। किसान का आरोप है कि नरही थाने के दो पुलिसकर्मी कौशल पासवान औऱ ऋषिलाल बिन्द किसान को जबरन खेत से पड़कर थाने ले गये। उसके बाद बैरक में ले जाकर किसान को डरा धमका कर पैसों की वसूली की गई। किसान ने इसकी शिकायत एसपी से किया। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी सदर से जांच कराई। सीओ की जांच में दोनों पुलिस कर्मियों की संलिप्तता पायी गयी। जांच रिपोर्ट मिलते ही एसपी ने दोनों पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिया। एसपी के निर्देश के बाद किसान की तहरीर पर दोनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि दोनों पुलिसकर्मियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हालांकि हिरासत में लेने की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है। बलिया पुलिस ने इस मामले में प्रेस नोट जारी कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।
यह भी पढ़ें

Gonda news: आयुक्त की बड़ी कार्रवाई,उप निदेशक महिला कल्याण को जारी किया नोटिस, मचा हड़कंप

एसपी बोले- भ्रष्टाचार की शिकायत पर होगी कड़ी कार्रवाई

एसपी विक्रांत वीर ने कहा किसी भी पुलिसकर्मी को भ्रष्टाचार या जबरन वसूली की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जो भी इस तरह के मामलों में संलिप्त होगा। उसे जेल जाना पड़ेगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ballia / Ballia News: खेत से किसान को उठा ले गई पुलिस, बैरक में बंद कर वसूले पैसे एसपी ने दो कांस्टेबल को किया सस्पेंड, मुकदमा दर्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.