bell-icon-header
बलिया

Ballia Breaking: एडीजी के छापे में तीन पुलिस कर्मी सहित 16 गिरफ्तार, वसूली रजिस्टर बरामद, थानेदार का आवास सील

सुबह तड़के 3 बजे के लगभग एडीजी वाराणसी जाने पियूष मोर्डिया और डीआईजी आजमगढ़ वैभव कृष्ण ने एसटीएफ के साथ बलिया बिहार के नरही बॉर्डर पर जबरदस्त छापेमारी की।

बलियाJul 25, 2024 / 03:38 pm

Abhishek Singh

Ballia News: बृहस्पतिवार की सुबह तड़के 3 बजे के लगभग एडीजी वाराणसी जाने पियूष मोर्डिया और डीआईजी आजमगढ़ वैभव कृष्ण ने एसटीएफ के साथ बलिया बिहार के नरही बॉर्डर पर जबरदस्त छापेमारी की। इस छापेमारी में 3 पुलिस कर्मियों समेत 17 को गिरफ्तार किया गया।
शिकायत मिल रही थी कि इस बॉर्डर पर बालू एलडीए , मवेशी लदे ट्रकों और वाहनों से खूब वसूली की जाती थी। सूचना मिलने पर एडीजी वाराणसी ने जिले के बाहर के पुलिस कर्मियों और एसटीएफ के साथ भोर में लगभग 3 बजे छापेमारी शुरू की। यहां पर तीन पुलिस कर्मियों को हिरासत में ले लिया गया,वहीं थानाध्यक्ष नरहीं पन्नेलाल मौके से फरार हो गए। इन्हें बाद में सस्पेंड कर दिया गया।

कोरंटडीह पुलिस चौकी के सभी 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। छापेमारी में मौके से 50 मोबाइल और वसूली रजिस्टर को भी बरामद किया गया।
एसओ नरहीं के आवास को सील कर दिया गया।
बताया जा रहा कि ये पुलिस कर्मी ओवरलोडेड ट्रकों से स्थानीय लोगों के साथ मिल कर वसूली करते थे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ballia / Ballia Breaking: एडीजी के छापे में तीन पुलिस कर्मी सहित 16 गिरफ्तार, वसूली रजिस्टर बरामद, थानेदार का आवास सील

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.